अपडेटेड 13 May 2024 at 10:07 IST

'PM मोदी ने 75 साल की आयु के बाद संन्यास लेने को लेकर खुद कुछ नहीं कहा', PC में बोले केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 75 साल की आयु के बाद राजनीति से संन्यास लेने के बारे में कुछ नहीं कहा है

Follow :  
×

Share


Delhi CM Arvind Kejriwal. | Image: PTI

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 75 साल की आयु के बाद राजनीति से संन्यास लेने के बारे में कुछ नहीं कहा है। केजरीवाल ने साथ ही आरोप लगाया कि ‘‘एक नेता, एक राष्ट्र’’ के विचार के तहत विपक्षी नेताओं को जेल भेजा जा रहा है।

आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने शनिवार को कहा था कि मोदी सितंबर 2025 में 75 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर अपने बनाए गए नियमों के अनुसार 'सेवानिवृत्त' हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल की टिप्पणियों को दरकिनार करते हुए शनिवार को हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मोदी देश का नेतृत्व करते रहेंगे और इसे लेकर 'भाजपा में कोई भ्रम नहीं है।'

केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेता मोदी के समर्थन में आगे आए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने 75 साल की आयु के बाद राजनीति से संन्यास लेने पर कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा, 'इससे साफ है कि वह अपने बनाए नियमों को खुद पर लागू होने से नहीं रोकेंगे। जब भी किसी बड़े नेता की बात होती है तो पार्टी के लोग उनके पक्ष में बोलते हैं, लेकिन अगर भाजपा नेताओं की बात सच है तो मोदी जी को खुद कहना चाहिए कि जिस नियम के तहत (लाल कृष्ण) आडवाणी जी ने संन्यास लिया, वह नियम उन पर लागू नहीं होता।'

केजरीवाल ने कहा, ‘हालांकि मुझे नहीं लगता कि मोदी जी ऐसा करेंगे। यह स्पष्ट है कि वह संन्यास ले लेंगे। बस हमें बताएं कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा?’ उन्होंने कहा, 'मैंने शनिवार को कहा था कि 'एक राष्ट्र, एक नेता' के उनके (मोदी के) विचार के तहत एक तरफ, वह सभी विपक्षी नेताओं को जेल भेज रहे हैं और दूसरी तरफ, वह अपनी पार्टी के सभी नेताओं की राजनीति को नष्ट कर रहे हैं।  शिवराज सिंह चौहान जी, वसुंधरा राजे जी, रमन सिंह, खट्टर साहब को राजनीति से बाहर कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि अगला नंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है।

यह भी पढ़ें:  राहुल बाबा आप डरिए एटम बम से... PoK भारत का है, हम लेकर रहेंगे- अमित शाह

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 13 May 2024 at 10:07 IST