अपडेटेड 30 May 2024 at 17:54 IST

अनुराग ठाकुर ने CM योगी ने झोंकी ताकत, कहा- आपका एक-एक वोट राम मंदिर निर्माण में बनी ताकत, इस बार...

हिमाचल प्रदेश की हॉट लोकसभा सीटों में से एक Hamirpur में आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं, जहां अनुराग ठाकुर समेत कई बड़े नेता मोजूद रहे।

Follow :  
×

Share


CM योगी और अनुराग ठाकुर/ हमीरपुर लोकसभा सीट | Image: @myogiadityanath

Hamirpur Loksabha Seat: हिमाचल प्रदेश की हॉट लोकसभा सीटों में से एक हमीरपुर (Hamirpur) में आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं, जहां अनुराग ठाकुर समेत कई बड़े नेताओं के साथ मुख्यमंत्री योगी ने मंच साझा किया। बता दें हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा (Satpal Raizada) के बीच चुनावी टक्कर मानी जा रही है। 

ऐसे में बीजेपी हमीरपुर सीट (Hamirpur Loksabha Seat) के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। बता दें लगातार तीन बार से अनुराग ठाकुर ही यहां से जीत दर्ज कर रहे हैं। इसलिए हमीरपुर (Hamirpur Loksabha Seat) सबसे खास लोकसभा सीटों में से एक है, एक ओर जहां अनुराग ठाकुर लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं तो, आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां पहुंचे और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वासियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें संबोधित किया।  

तीसरी बार फिर मोदी सरकार- CM योगी 

हमीरपुर में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘मां नैना देवी की कृपा भूमि और सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ जी की पावन धरा हमीरपुर में आज वही स्वर गूंज रहा है, जो पूरे हिमाचल प्रदेश और भारत में गूंज रहा है, तीसरी बार फिर मोदी सरकार।’ 

हिमाचल की देवतुल्य जनता रामभक्त को बैठाएगी- CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुल्लू भी पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि, ‘देवभूमि हिमाचल प्रदेश की देवतुल्य जनता ने भी तय कर लिया है कि फिर एक रामभक्त ही बैठेगा, दिल्ली के सिंहासन पर। पूरे देश की तरह कुल्लू वासियों समेत मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भी भाजपा के साथ है, मोदी जी के साथ है। आभार मंडी संसदीय क्षेत्र वासियो।’  

अनुराग ठाकुर ने जताया CM योगी का आभार

इसके अलावा, अनुराग ठाकुर ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘हमीरपुर लोकसभा वालों के साथ अयोध्या में राम मंदिर बनाने का सौभाग्य जुड़ा है। आप लोगों ने पिछली बार अनुराग ठाकुर को 4 लाख मतों से विजयी बनाया था, इसका मतलब अनुराग को गया आपका एक-एक वोट अयोध्या राममंदिर निर्माण में हमारी ताकत बना था। साथ ही माननीय श्री योगी आदित्यनथा आपके इस स्नेह भाव और अपनत्व के लिए हृदय की गहराइयों से आभार। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र फिर एक बार बीजेपी की ऐतिहासिक विजय का साक्षी बनेगा।’

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव की रैली में पुलिस अधिकारी की मौत

हमीरपुर सीट बीजेपी का गढ़

हमीरपुर सीट (Hamirpur Lok Sabha Election) पर अबतक 17 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें से 10 बार बीजेपी ने यहां जीत दर्ज की है, इसलिए इस सीट को बीजेपी का गढ़ भी कहा जाता है। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव और उपचुनाव की बात करें तो भी 8 बार से यहां बीजेपी का ही कब्जा रहा है। इसके अलावा (Hamirpur Loksabha Seat) लगातार तीन बार से अनुराग ठाकुर ही यहां से जीत रहे हैं, उनके पिता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी तीन बार सांसद रह चुके हैं। 

यह भी पढ़ें : पुणे के बाद मोहाली में हिट एंड रन पर बवाल, तेज रफ्तार BMW ने...

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 30 May 2024 at 17:40 IST