अपडेटेड 20 May 2024 at 19:57 IST

पूरे देश में 400 पार की गूंज, दिल्ली में बोले CM योगी; लोग कह रहे-'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे'

बीजेपी से स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब 400 पार की बात आती है तब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नापाक गठबंधन को चक्कर आने लगता है।

Follow :  
×

Share


योगी आदित्यनाथ | Image: x/@myogiadityanath/video grab

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनावों के लिए 5 चरणों की वोटिंग हो चुकी है, छठवें और सातवें चरण का मतदान बाकी है। राजधानी दिल्ली में 25 मई को छठवें चरण में वोटिंग होनी है। दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया।

सीएम योगी ने कहा कि आज पूरे देश में 400 पार का नारा गूंज रहा है। मैं चंडीगढ़, हरियाणा से होते हुए दिल्ली पहुंचा हूं। अब तक 11 राज्यों में जा चुका है, 11 राज्यों और देश के अंदर ये पहला चुनाव है,  जिस चुनाव के बारे में आम जनता पहले दिन से आश्वस्त हैं।

'जनता बोल रही है...जो राम लाए हैं हम उनको लाएंगे'

बीजेपी से स्टार प्रचारक ने कहा कि जब 400 पार की बात आती है तब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नापाक गठबंधन को चक्कर आने लगता है क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर भी 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं इसलिए उन्हें भय है और वे जनता से 400 पार की हकीकत पूछते हैं। जनता से उन्हें एक ही जवाब मिलता है कि 'जो राम लाए हैं हम उनको लाएंगे'।

फिर एक बार मोदी सरकार- सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरी दुनिया पहले दिन से आश्वस्त है, जनता के स्वर में एक ही नारा, एक ही संकल्प गूंज रहा है, एक स्वर से पूरा देश बोल रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार मोदी सरकार। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस और ‘इंडी’ गठबंधन के कार्यकर्ता भी उनको वोट देने नहीं आ रहे- PM

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 20 May 2024 at 19:57 IST