अपडेटेड 1 May 2024 at 17:39 IST

2014 में चायवाले का मजाक, 2019 में चौकीदार चोर है; 2024 में आरक्षण पर झूठ, सबक सिखाएगी जनता-PM मोदी

पीएम ने कहा कि 2014 में जब मैं पहली बार लोकसभा के मैदान में आया तो कांग्रेस के पास मुद्दे थे कि ये चाय वाला क्या करेगा, ये मेरा मजाक उड़ाते थे।

Follow :  
×

Share


PM Narendar Modi | Image: X- @BJP4India

Lok Sabah Election : लोकसभा चुनाव का मौसम चल रहा है। दो चरणों का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। गुजरात के बनासकांठा में पीएम ने विजय विश्वास सभा को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने मुझे दिल्ली भेजकर देश की सेवा का मौका दिया। 2014 से पहले जो सरकार थी तब देश में चारों तरफ जो खबरें रहती थी, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, घोटाले, देश का नौजवान संकट में था, ऐसे विकट काल में अपने मुझे देश सेवा का मौका दिया।  जैसी अपने मुझे दीक्षा दी थी वैसे ही मैंने कोशिश की और देश को संकट से निकाला।  

कांग्रेस अपने कर्मों से 40 सीट पर आ गई- पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि 2014 में जब मैं पहली बार लोकसभा के मैदान में आया तो कांग्रेस के पास मुद्दे थे कि ये चाय वाला क्या करेगा, ये मेरा मजाक उड़ाते थे। लेकिन देश ने उनकी इस हरकतों को ऐसा जवाब दिया कि जो कभी 400 सीट लेकर बैठते थे वो 40 सीट पर आ गए।

BJP

2019 में उन्होंने कोई सबक नहीं लिया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी तरह 2019 में उन्होंने कोई सबक नहीं लिया और कहा- चौकीदार चोर है और मोदी खून की दलाली करता है। भांति-भांति के झूठ फैलाए... लेकिन जनता ने फिर उनका हाल ये कर दिया कि वो अधिकृत रूप से विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं रहे।

2024 में कांग्रेस फिर झूठ फैला रही है- पीएम मोदी

पीएम मोदी कांग्रेस के शहजादे ने गर्व के साथ पूरे मोदी समाज को, पूरे ओबीसी समाज को चोर कह दिया। यही नहीं, ये मेरे माता-पिता को भी भला-बुरा कहने में पीछे नहीं रहे।  अब 2024 में कांग्रेस और इंडी गठबंधन ऐसा झूठ लेकर फिर से मैदान में आए हैं- संविधान दिखाते हैं, आरक्षण ले लेंगे, इसका डर दिखाते हैं। यही उनका काम है।  देखिएगा, इस बार भी ये पहले से कम सीटों में सिमट जाएंगे।  पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हुआ और दूसरे चरण में पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।

गुजरात वालों ने मुझे 25 साल तक काम करते देखा - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात वालों ने मुझे 25 साल तक काम करते देखा है। जिस आशा से आपने मुझे भेजा था, उस विश्वास के साथ में काम कर रहा हूं। 2019 में आपने मुझे फिर बड़े मार्जिन से मौका दिया।

गारंटी देने के लिए हिम्मत चाहिए- पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गारंटी देने के लिए हिम्मत चाहिए। मेरी गारंटी है कि आने वाले तीसरे टर्म में देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना कर रहूंगा । जब देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा तब उसकी समृद्धि, सामर्थ्य और उसका लाभ, वर्तमान पीढ़ी को भी मिलेगा और आपकी आने वाली पीढ़ी को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: भयभीत कोई नहीं है, अमेठी व रायबरेली में उम्मीदवारों पर फैसला अगले 24-30 घंटे में होगा: कांग्रेस

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 17:39 IST