अपडेटेड 19 April 2024 at 20:37 IST
BSP List: बसपा ने जारी की 11 प्रत्याशियों की नई लिस्ट, जानिए वाराणसी से PM के सामने कौन है उम्मीदवार
Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने नई लिस्ट जारी कर दी है।
Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने नई लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में वाराणसी, हरदोई और फिरोजाबाद सहित 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
बीएसपी की नई लिस्ट में हरदोई, संतकरीबनगर, फतेहपुर, फिरोजाबाद, सीतापुर, महाराजगंज, मिश्रिख, वाराणसी, मछलीशहर, भदोही और फूलपुर पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
देखिए बसपा की नई लिस्ट
वाराणसी से बदला उम्मीदवार
बहुजन समाज पार्टी ने अपनी नई लिस्ट में वाराणसी से नए उम्मीदवार का ऐलान किया है। पिछली लिस्ट में अतहर जमाल लारी को वाराणसी से प्रत्याशी बनाया था लेकिन नई लिस्ट में उनका नाम काट कर सैयद नेयाज अली को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं फिरोजाबाद में भी उम्मीदवार बदलकर चौधरी बशीर को टिकट दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में कैसा रहा 2019 का चुनाव परिणाम
2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की चुनौती को दरकिनार करते हुए भाजपा ने 62 सीटें और उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीटें जीती थीं।
हालांकि, इस गठबंधन में बसपा को सबसे ज्यादा फायदा हुआ क्योंकि उसके 10 उम्मीदवार विजयी रहे थे। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) ने पांच सीटें जीती थीं, जबकि रालोद चुनाव में अपना खाता नहीं खोल सकी थी। कांग्रेस ने एकमात्र रायबरेली सीट जीती थी, जहां से सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ा था।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 19 April 2024 at 20:07 IST