अपडेटेड 20 May 2024 at 20:03 IST
‘ब्रांड मोदी’ दो दशक में हासिल किये गए लोगों के विश्वास का परिणाम है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कहा है कि ‘ब्रांड मोदी’ की धारणा लोगों के उस विश्वास का परिणाम है, जो उन्होंने दो दशक से अधिक के अपने सार्वजनिक जीवन में हासिल किया है।
PM Narendar Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ‘ब्रांड मोदी’ की धारणा लोगों के उस विश्वास का परिणाम है, जो उन्होंने दो दशक से अधिक के अपने सार्वजनिक जीवन में हासिल किया है।उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जो कुछ भी आवश्यक है, उसे वह करेंगे।
वह 'ब्रांड मोदी' के लंबे समय से टिके रहने और क्या वह मौजूदा चुनावों के साथ-साथ 2029 में खुद को प्रधानमंत्री बनते हुए देखते हैं, इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
2047 तक अपने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना मेरा मिशन- पीएम मोदी
मोदी ने कहा, ‘‘मेरा जन्म कुछ बनने के लिए नहीं हुआ है। मैंने कुछ करने के लिए जन्म लिया है। 2047 तक अपने देश को एक विकसित राष्ट्र (विकसित भारत) बनाना मेरा मिशन है। मुझे कुछ करना है और इसे हासिल करने के लिए जो कुछ भी करना है, मैं उसे करना जारी रखूंगा।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं तो बस काम करने वाला व्यक्ति हूं और यह देश के लोग हैं, जो फैसला करते हैं कि कौन क्या बनेगा।’’
उन्होंने कहा कि ‘ब्रांड मोदी’ इसलिये प्रभावी रहा, क्योंकि इस ब्रांड को बनाने में कोई सजग प्रयास नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि ‘ब्रांड मोदी’ लोगों के उस विश्वास का परिणाम है, जो उन्होंने अपने दो दशक से अधिक के सार्वजनिक जीवन में हासिल किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों ने वास्तविक प्रयासों और अथक कठिन परिश्रम को देखा है, जो उन्होंने लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए किया है।
मैं गलत इरादे के साथ कुछ नहीं करूंगा- पीएम मोदी
मोदी ने कहा, ‘‘वे मानते हैं कि मैं गलत इरादे के साथ कुछ नहीं करूंगा और अपने प्रयास करने में कभी पीछे नहीं हटूंगा। मुझ पर जताया गया उनका यही विश्वास मेरी उपलब्धि है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक मनुष्य हूं। गलतियां हो सकती हैं। लेकिन गलत इरादों के साथ कुछ नहीं करूंगा। मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा और हर कोशिश करूंगा। मैंने देश से ये वादे किये हैं। मैंने आज तक इसका पूरी तरह से पालन किया है।’’
लोगों का आशीर्वाद मुझे आगे बढ़ाने की ताकत दे रहा है-पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि लोगों का आशीर्वाद उन्हें आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है और ताकत दे रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी रैलियों और रोड शो के दौरान, सभी उम्र के लोग, बच्चों से लेकर दादी मां तक, सभी क्षेत्रों के लोग, मुझे शुभकामनाएं देने और मुझे सुनने आते हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि चिलचिलाती धूप में भी वे इतनी बड़ी संख्या में आते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं उनकी आंखों में उम्मीद की किरण और मुझपर जताये गए भरोसे को देखता हूं, यह मुझे अपने परिवार (देश) के 140 करोड़ सदस्यों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कहीं अधिक प्रतिबद्ध करता है।’’
मोदी ने कहा कि वह नहीं जानते हैं कि एक ब्रांड कैसे काम करता है। उन्होंने कहा कि लोग उनके जीवन और सार्वजनिक जीवन में बीते वर्षों में किये गए उनके कार्यों को देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति, जिसने 13 साल तक एक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया और 10 साल प्रधानमंत्री के रूप में सेवा दी...और उनकी 100 वर्षीय मां ने अपने अंतिम दिन एक सरकारी अस्पताल में बिताये, ऐसे में उस देश को किसी ब्रांड की जरूरत नहीं है; देश समझ सकता है कि (मेरा) जीवन कुछ अलग है।’’
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 20 May 2024 at 18:16 IST