अपडेटेड 11 April 2024 at 17:26 IST
भाजपा में शामिल होते ही रोहन गुप्ता ने कांग्रेस पर किए ताबड़तोड़ हमले- सनातन के अपमान पर चुप रहने...
रोहन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस में एक संचार प्रभारी हैं जिनके नाम में 'राम' है, जब सनातन (धर्म) का अपमान हो रहा था तब उन्होंने हमको कहा कि आप चुप रहिए।
Rohan Gupta Join BJP : लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है। पार्टी से इस्तीफा देने वाले एक और प्रवक्ता ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। गुरुवार 11 अप्रैल को रोहन गुप्ता बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने जयराम रमेश पर गंभीर आरोप लगाए।
रोहन गुप्ता ने कहा कि आपके भीतर कितना विरोधाभास हो सकता है। कांग्रेस में एक संचार प्रभारी हैं जिनके नाम में 'राम' है, जब सनातन (धर्म) का अपमान हो रहा था तब उन्होंने हमको कहा कि आप चुप रहिए।
केजरीवाल के साथ खड़े होने आपकी कौन सी मजबूरी है?
उन्होंने कहा कि देश के नाम का एक गठबंधन बनाया गया लेकिन उसमें देश विरोधी ताकतों को जोड़ा गया। जिस केजरीवाल को कांग्रेस पार्टी ने खालिस्तान से जुड़े होने के आरोप लगाए थे आज ऐसी क्या मजबूरी है कि आप उनके भ्रष्टाचार के लिए लड़ रहे हैं। इतना बड़ा विरोधाभास नहीं हो सकता है।
कांग्रेस की हर बात में विरोधाभास- रोहन गुप्ता
बीजेपी में शामिल होने के बाद रोहन गुप्ता ने कहा कि जब आप देश के सामने जाते हैं तो आपका नेरेटिव बहुत क्लीयर होना चाहिए। जिस ईवीएम के कारण आप दो चुवान जीते हैं आप उस पर सवाल उठा रहे हैं। आपके साथ कितना विरोधाभास है। आप लेफ्ट पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं वो देश के खिलाफ है। जिस सीएए की कभी कांग्रेस ने मांग की थी आज आप उसी का विरोध कर रहे हैं। कल एक कांग्रेस के नेता ने कहा कि हम मध्यम वर्ग पर टैक्स लगा देंगे और मंहगाई की बात करते हैं। जब आपकी हर बात में विरोधाभास रहेगा तो देश आप पर कैसे भरोसा करेगा।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 April 2024 at 16:54 IST