अपडेटेड 26 March 2024 at 16:06 IST
बीजेपी ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की छठवीं लिस्ट, सिटिंग सांसदों के काटे टिकट
बीजेपी ने छठवीं लिस्ट में 3 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इन तीनों ही सीटों पर पार्टी ने सिटिंग सांसदों के टिकट काट दिए हैं।
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने अपनी छठवीं लिस्ट जारी करदी है। इस सूची में बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। राजस्थान की 2 और मणिपुर की एक सीट पर प्रत्याशी उतारे है। पार्टी ने करौली-धौलपुर से इंदु देवी जाटव, दौसा से कन्हैया लाल मीणा और इनर मणिपुर से थौनाओजम बसंत कुमार सिंह चुनावी मैदान में उतारा है।
बीजेपी चुनावी मैदान में 400 पार का नारे लेकर उतरी है। अपनी टारगेट को पूरा करने के लिए पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। अपनी छठी लिस्ट में बीजेपी ने इन तीनों सीटों पर सिटिंग सांसदों के टिकट काट दिए हैं। इससे पहले बीजेपी ने रविवार को अपनी पांचवीं लिस्ट में 111 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
अभी तक 405 उम्मीदवारों का ऐलान
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अभी तक अपनी 6 लिस्ट में 405 सीटों पर उम्मीदवारों को उतार चुकी है। पार्टी ने पहली लिस्ट में 2 मार्च को 195 प्रत्याशी का ऐलान किया था। इसके बाद 13 मार्च को जारी हुई दूसरी लिस्ट में 72 प्रत्याशियों को टिकट मिला था। 21 मार्च को जारी हुई सूची में 9 और 22 मार्च को 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की गई थी। पार्टी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में 111 उम्मीदवार और अब छंठी लिस्ट में 3 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
दो चरणों में होगा मतदान
राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीट-- गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा। दूसरे चरण में 13 सीट- टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 March 2024 at 15:29 IST