अपडेटेड 8 May 2024 at 21:43 IST

बीजेपी ने जारी की 19वीं लिस्ट, आनंदपुर साहिब से सुभाष शर्मा को मिला टिकट

BJP List : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पंजाब की 3 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। यह बीजेपी की 19वीं लिस्ट है।

Follow :  
×

Share


बीजेपी ने जारी की 19वीं लिस्ट | Image: PTI

BJP Candidate List : लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी 19वीं लिस्ट जारी करदी है। बीजेपी ने इस सूची में पंजाब की तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्साशियों का ऐलान किया है। पार्टी ने आनंदपुर साहिब से डॉ. सुभाष शर्मा, फिरोजपुर से पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और संगरूर से अरविंद खन्ना को प्रत्याशी बनाया है। 

बीजेपी इस बार पंजाब की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। 19वीं लिस्ट में जारी हुए इन तीन नामों के साथ ही बीजेपी ने पंजाब की 12 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटे हैं। पार्टी ने अभी फतेहगढ़ साहिब सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

बीजेपी की 19वीं लिस्ट

पंजाब में बीजेपी की अग्नि परीक्षा

राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट पर चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है। इस बार पंजाब में बीजेपी की अग्नि परीक्षा है। इस बार बीजेपी अपने सबसे पुराने सहयोगियों में से एक शिरोमणि अकाली दल के साथ अपने संबंध टूट जाने के बाद राज्य में कई दशकों में पहली बार अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने राज्य में अपना आधार मजबूत करने के लिए अलग-अलग दलों के सांसदों सहित कई प्रभावशाली नेताओं को अपने पाले में किया है। वह पंजाब में बहुसंख्यक सिखों को भी लुभाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें: सैम पित्रोदा का राहुल से क्या है कनेक्शन? स्मृति ने बताया, बोलीं-गांधी परिवार ने रिश्ता कहां तोड़ा? 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 May 2024 at 20:40 IST