अपडेटेड 13 March 2024 at 19:48 IST
कौन हैं हर्ष मल्होत्रा? जो गौतम गंभीर का टिकट काट पूर्वी दिल्ली से बने BJP उम्मीदवार
बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली की बची हुई 2 सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है।
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। BJP ने सैकेंड लिस्ट में 72 नामों का ऐलान किया है, जिनमें राजधानी दिल्ली की 2 सीटें भी शामिल हैं, जिस पर BJP ने लंबे विचार विमर्श के उम्मीदवार फाइनल किए हैं।
BJP ने बुधवार शाम गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक समेत कई राज्यों की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया। इनमें दिल्ली की 2 सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे, जिसमें दिल्ली की हॉट सीट पूर्व दिल्ली भी शामिल है, जहां से BJP ने पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर का टिकट काट कर हर्ष मल्होत्रा को प्रत्याशी बनाया है, जो दिल्ली बीजेपी ईकाई के सक्रिय नेता हैं।
पिछले कुछ दिनों से ईस्ट दिल्ली सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। यही बातें हो रही थी कि BJP इस सीट से गौतम गंभीर की तरह किसी सेलिब्रिटी को ही उतारेगी, लेकिन BJP ने यहां से पार्टी के पुराने नेता हर्ष मल्होत्रा को उतारा है, जो BJP की दिल्ली यूनिट के दिग्गज नेता हैं। आइए आपको हर्ष मल्होत्रा के बारे में डिटेल में बताते हैं।
कौन हैं हर्ष मल्होत्रा?
बता दें कि हर्ष मल्होत्रा, जिनका पूरा नाम हर्षदीप मल्होत्रा है, दिल्ली बीजेपी के महासचिव हैं। वो पूर्व दिल्ली नगर निगम (MCD) से मेयर भी रहे हैं। 2015 से 2016 एक साल तक उन्होंने ईस्ट MCD के महापौर का कार्यभार संभाला है। वो दिल्ली बीजेपी के सक्रिय नेता हैं और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के करीबी माने जाते हैं। बता दें कि हर्ष मल्होत्रा की पूर्वी दिल्ली में अच्छी पकड़ है। वो यहां से निगम चुनाव भी जीत चुके हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 13 March 2024 at 19:48 IST