अपडेटेड 3 March 2024 at 16:22 IST
BJP First List: 195 में से कितनी सीटों पर BJP का रहा दबदबा, जीत की क्या संभावनाएं? जानिए पूरा समीकरण
195 में से बीजेपी ने 2019 के चुनाव में 155 सीटों पर जीत हासिल की थी। अभी बीजेपी ने इन सभी 40 सीटों पर फोकस किया है।
BJP Loksabha Candidate List: लंबे इंतजार और काफी सस्पेंस के बाद आखिरकार शनिवार की शाम बीजेपी की पहली लिस्ट आई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी हाईकमान ने पहली लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम दर्ज किए। कई नए चेहरों को शामिल किया तो 34 मौजूदा सांसदों के टिकट भी काट दिए हए।
उत्तर भारत के राज्य दिल्ली, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश से लेकर दक्षिण भारत के तेलंगाना, केरल जैसे कई राज्यों में बीजेपी ने पहली ही लिस्ट में कैंडिडेट खड़े कर दिए हैं। इसमें पूरब और पश्चिम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक खास रणनीति दिखी है।
BJP ने किस राज्य में कितने टिकट?
उत्तर प्रदेश- 51
मध्य प्रदेश- 24
पश्चिम बंगाल- 20
गुजरात- 15
राजस्थान- 15
केरल- 12
तेलंगाना- 9
असम- 11
झारखंड- 11
छत्तीसगढ़- 11
दिल्ली- 5
उत्तराखंड- 3
अरुणाचल प्रदेश- 2
जम्मू कश्मीर- 2
गोवा- 1
दमन दीव- 1
अंडमान निकोबार- 1
त्रिपुरा- 1
बीजेपी ने पहली लिस्ट में उतारे दिग्गज
195 उम्मीदवारों में से 34 केंद्रीय और राज्यों के मंत्री हैं, जबकि दो पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। पहली लिस्ट में नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे बड़े धुरंधरों के नामों का भी ऐलान हुआ है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 436 सीटों पर चुनाव लड़ा था। अभी 195 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, इस लिहाज से बीजेपी अभी अनुमानित तौर पर 40 फीसदी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।
2019 में हारी सीटों पर किया फोकस
बीजेपी की लिस्ट के समानांतर 195 सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनाव नतीजों को देखा जाए तो 40 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी हारी थी। 195 में से बीजेपी ने 2019 के चुनाव में 155 सीटों पर जीत हासिल की थी। 3 सीटों- आसनसोल, आजमगढ़ और रामपुर ऐसी थीं, जिन पर बाद में उपचुनाव भी हुआ। बीजेपी ने उपचुनाव में जीत सीटें जीती थीं और एक सीट गंवाई थीं। आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार के रूप में शत्रुघ्न सिन्हा जीतकर आए थे। अभी बीजेपी ने इन सभी 40 सीटों पर फोकस किया है और पहली लिस्ट में ही यहां उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
कांग्रेस के OBC, सपा के PDA फॉर्मूले का जवाब
राहुल गांधी के ओबीसी फॉर्मूले और जातिगत जनगणना के कार्ड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 चुनाव से पहले ही फेल कर दिया है। पीएम मोदी के मास्टरस्ट्रोक से अखिलेश यादव का पीडीए गुणा-गणित भी बिगड़ चुका है। बीजेपी ने हर वर्ग और जाति से टिकट दिया है। ओबीसी, महिला, युवा, दलित के साथ ही एक मुस्लिम को सूची में रखा गया है।
सूची में 47 युवा उम्मीदवार, 28 महिला उम्मीदवार, 27 अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवार, 18 अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवार और 57 ओबीसी/पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं। यानि पीएम मोदी को जाति और वर्ग की सियासत में उलझाने की फिराक में बैठे राहुल अखिलेश के दांव धराशायी नजर आ रहे हैं।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 3 March 2024 at 16:22 IST