अपडेटेड 30 April 2024 at 09:33 IST

'गांधी परिवार की फितरत है लूटो और जेब में डालो...ये उनका रवैया,' स्मृति ईरानी

बीजेपी की अमेठी से उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने नामांकन के बाद गांधी परिवार पर जोरदार हमला बोला। भ्रष्टाचार से लेकर रवैए तक की बात की।

Follow :  
×

Share


Smriti Irani | Image: R Bharat

Smriti Irani: केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने 29 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होनी है। सामने टक्कर में कौन होगा फिलहाल इस सीट से ये अपोजिशन ने साफ नहीं किया है। कांग्रेस असमंजस में है। गांधी फैमिली ने सस्पेंस खत्म नहीं किया है। कभी राहुल गांधी का नाम सामने आता है तो कभी रॉबर्ट वाड्रा की दावेदारी पोस्टर्स में दिख जाती है।

कांग्रेस जो अब तक दावेदार तक फाइनल नहीं कर पाई है वहीं स्मृति ईरानी महीनों से अमेठी में खूंटा गाड़े बैठी हैं। गांव की चौपाल हो या गलियां हो जनसम्पर्क बखूबी साध रही है। स्मृति ईरानी ने अमेठी में ही एजेंसी एएनआई से बातचीत में गांधी परिवार को जबरदस्त तरीके से घेरा। उनके कमेंट्स पर रिएक्ट किया और फितरत पर बात की।

फितरत ही ऐसी- स्मृति ईरानी

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, "गांधी परिवार की फितरत रही है दूसरों का लूटो और अपनी जेब में डालो। इसी बीच जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि सबकी कमाई गिनी जाएगी और सबकी कमाई ले ली जाएगी। ये कांग्रेस का सामान्य रवैया है। जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि 'कांग्रेस की लूट ज़िंदगी के साथ भी, ज़िंदगी के बाद भी।"

सड़कों पर हुजूम और स्मृति ईरानी की ललकार

अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने पर्चा भरने से पहले सड़क पर उतरीं और कांग्रेस को जमकर ललकारा। राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा- ये वो अमेठी है, जिसने 15 साल एक लापता सांसद के चलते इसी गौरीगंज में खाद की लाइन में खड़े किसानों की छातियों पर, पीठ पर लाठी पड़ते देखा।

तीसरी बार अमेठी से ठोक रहीं ताल

केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी लगातार तीसरी बार अमेठी लोकसभा से ताल ठोक रही हैं। 29 अप्रैल को हजारों की भीड़ संग रोड शो करते हुए सांसद का काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचा। यहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पति जुबिन ईरानी समेत कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- इतिहास दोहराने की ओर बांसुरी स्वराज बढ़ाएंगी एक और कदम! नई दिल्ली से भरेंगी पर्चा
 

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 30 April 2024 at 09:29 IST