अपडेटेड 27 April 2024 at 14:42 IST
'अब वो भगवान को भी धोखा देने जाएंगे', राहुल गांधी के अयोध्या जाने की चर्चा पर स्मृति ईरानी ने घेरा
Lok Sabha Election: देशभर में राजनीति गर्म है वहीं अमेठी जैसी हॉट सीट पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं। बीजेपी ने यहां स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है।
Smriti Irani and Rahul Gandhi News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में राजनीति गर्म है। वहीं अमेठी जैसी हॉट सीट पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं। एक तरफ यहां बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने अभी तक यहां पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन चर्चाएं हैं कि कांग्रेस राहुल गांधी को अमेठी से उम्मीदवार बनाएगी। ऐसे में यह सीट बेहद खास हो गई है। अब देखना होगा कि कांग्रेस कब यहां अपने पत्ते खोलेगी?
राहुल गांधी के राम मंदिर जाने वाली खबर को लेकर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, ‘हमें बताया गया है कि वायनाड में मतदान के बाद कांग्रेस उम्मीदवार यहां पहुंचेंगे, लेकिन पहले वो राम मंदिर जाएंगे। उन्होंने राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था, लेकिन अब वे मंदिर जाएंगे। उन्हें लगता है कि इससे उन्हें वोट मिल सकते हैं, यानी अब वो भगवान को भी धोखा देने जाएंगे।’
अमेठी में लाखों परिवार खुले में शौच को मजबूर थे- ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के गौरीगंज में एक जनसभा को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने जमकर कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि जब गांधी परिवार से यहां सांसद था तब अमेठी में 16 लाख परिवार खुले में शौच करने के लिए मजबूर था। 25 लाख अमेठी की आबादी थी, उसमें से 16 लाख लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर रखा गया। इन लोगों (गांधी परिवार) ने सालों साल रिश्तों की दुहाई दी, फिर वायनाड चले गए, जब वहां से नामांकन किया तो बोले कि अब मेरा परिवार वायनाड ही है, लोगों को रंग बदलते देखा था, लेकिन परिवार बदलते पहली बार देखा। इन्होंने न रिश्तों का सम्मान रखा और न इतने साल सांसद रहे उसका सम्मान रखा।'
ये लोग बोलते थे भगवान राम का अस्तित्व नहीं- ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी ने घोषणा कि है के देश भर में नागरिक की कमाई की गिनती की जाएगी। ये आपकी कमाई को छीन लेंगे। कांग्रेस के नेताओं ने राम मंदिर के समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया था। ये लोग बोलते थे भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है। कांग्रेस के लापता सांसद से अमेठी के गांव के नाम पूछा जाए तो बता नहीं पाएंगे। अमेठी वो क्षेत्र था जो लापता सांसद के नाम से मशहूर था। कांग्रेस पार्टी के सांसद 15 साल लापता रहे, एक चुनाव हारने के बाद भाग गए और मैं हारने के बाद भी अमेठी में डटी रही।’
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 27 April 2024 at 14:42 IST