अपडेटेड 28 March 2024 at 13:24 IST

पप्पू यादव के साथ होगा खेला! जिस पूर्णिया सीट से लड़ने का है अरमान वहां लालू यादव का कुछ और प्लान

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की पूर्णिया सीट को लेकर घमासान मचा हुआ है। पप्पू यादव का पूर्णिया से लड़ने का अरमान है, तो वहीं RJD ने अरमानों पर पानी फेर दिया।

Follow :  
×

Share


पप्पू यादव | Image: PTI/File

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की पूर्णिया सीट को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। दरअसल, शुरुआत से ही जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का अरमान रहा। हालांकि, राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ने उनके अरमानों पर पानी फेरते हुए खेला कर दिया। जनता दल यूनाइटेड छोड़कर आई बीमा भारती को राजद ने पूर्णिया सीट से ही लोकसभा चुनाव का टिकट दे दिया है। 

चूंकि पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले हाल ही में कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया। शुरुआत से ही पप्पू यादव कहते आ रहे थे कि वो पूर्णिया की सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। ऐसे में राजद ने बीमा भारती को लोकसभा की टिकट यहां से देकर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है।

लालू यादव से मुलाकात के बाद भी नहीं बनी बात

कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के बाद पप्पू यादव ने राजद प्रमुख लालू यादव और नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात भी की थी। हालांकि, इस मुलाकात के बाद भी बात नहीं बन पाई और पप्पू यादव के अरमानों पर पानी फिर गया। शुरुआती दिनों में इस बात पर चर्चा हो रही थी कि राजद पूर्णिया से पप्पू यादव की उम्मीदवारी के लिए सहमत थी। हालांकि, अब उनके अरमानों पर पानी फिर चुका है। 

हमारे बीच कोई परेशानी नहीं है: बीमा भारती

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल से सिंबल मिलने के बाद बीमा भारती ने कहा था, "पप्पू यादव हमारे अभिभावक हैं और हमारे साथ हैं। मैं उनसे आग्रह करना चाहती हूं, वो हमारे साथ आकर चुनाव जिताने का काम करें। 3 मार्च को हम नामांकन करेंगे। लालू यादव और तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे।" इससे पहले जब पप्पू यादव ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया था तो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे... दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे।” राजद के इस खेल के बाद पूर्णिया सीट पर चुनाव काफी दिलचस्प हो गया। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेरा चीफ की गुरुद्वारे के अंदर बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 28 March 2024 at 12:53 IST