अपडेटेड 13 April 2024 at 23:07 IST
खराब मौसम ने भी मान ली हार! जब रोड शो रद्द होने के बाद फोन के जरिए जनता से रूबरू हुए अमित शाह; VIDEO
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गौतमबुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी महेश शर्मा के समर्थन में शनिवार को फोन से लोगों को संबोधित किया।
Lok Sabha Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गौतमबुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी महेश शर्मा के समर्थन में शनिवार को फोन से लोगों को संबोधित किया। वह खराब मौसम के कारण यहां व्यक्तिगत रूप से नहीं पहुंच सके।
शाह आज दिन में तमिलनाडु और राजस्थान में चुनावी सभाओं में व्यक्तिगत रूप से शामिल हुए थे और शाम को उन्हें नोएडा पहुंचना था।
दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खराब मौसम के कारण शाह नोएडा नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने एक संक्षिप्त टेलीफोन कॉल के माध्यम से जनसभा को संबोधित किया और मतदाताओं से नरेन्द्र मोदी को तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील की।
शाह ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों के दौरान, मोदी ने देश में गरीबों के कल्याण से लेकर शहरी और बुनियादी ढांचे के विकास तक कई मुद्दों पर काम किया है। महेश शर्मा और नरेन्द्र मोदी की टीम को नोएडा में एक हवाई अड्डा मिला और क्षेत्र कई राजमार्गों से जुड़ा। शर्मा ने नोएडा के व्यापक विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है।’’
इसे भी पढ़ें : दिल्ली के उपराज्यपाल का ऐलान- बंद नहीं होगी कोई योजना
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 22:48 IST