अपडेटेड 11 April 2024 at 16:25 IST
मोदी सरकार के कामों को लेकर जनता के बीच स्मृति ईरानी, गिनवाई उपलब्धियां; कांग्रेस पर भी बरसीं
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने इस क्षेत्र में कांग्रेस की राजनीति देखी है। विषम परिस्थितियों में कांग्रेस को गायब होते देखा है।
Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने इस क्षेत्र में कांग्रेस की राजनीति देखी है। आप सभी ने विषम परिस्थितियों में कांग्रेस को गायब होते देखा है। कोविड की जब चुनौती आई तब गांधी खानदान का एक भी व्यक्ति अमेठी में नजर नहीं आया था लेकिन आपकी दीदी आपकी सांसद गांव-गांव घर-घर गई इस बात को कोई झूठला नहीं सकता है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि सर पर मौत मंडा रही थी, मेरे भी घर में बच्चे हैं, मैं भी अपने परिवार के लिए जिम्मेदार हूं, मेरे घर में पति, सास, मां, बहन, देवर, ननद सबने कहा लोग घर पर बैठे हैं और तुम सड़कों पर घूम रही हो अमेठी में। मैंने कहा जब मुसीबत आती है तो घर की मां, बहू, बेटी, बहन, ननद परिवार का कवच जाती है।
नरेंद्र मोदी ने किसानों को सालाना 6000 रुपए दिए- स्मृति ईरानी
अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि मैं यहां जाति के आधार पर आपका समर्थन नहीं मांग रही। अमेठी के विवेकशील नागरिक के नाते आपका समर्थन मांग रही हूं। आप सबने देखा नरेंद्र मोदी से किसी किसान ने सालाना ₹6,000 कभी मांगा नहीं, नरेंद्र मोदी ने बढ़-चढ़कर दिया। बैंक खाते में पहुंचाया। आज 4 लाख 30,000 किसान परिवारों को अमेठी लोकसभा क्षेत्र में सालाना ₹6000 मिलता है, जो गरीब है एक-एक रुपए की कीमत वह जानता है।
अमेठी में 19 से ज्यादा लोगों को राशन मिलता है- स्मृति ईरानी
उन्होंने कहा कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र में आज 19 लाख 26 हजार लोगों को राशन मिलता है। आप सब साक्षी है यहां पर कांग्रेस की राजनीति के समय क्या कभी ऐसा हुआ कि सालाना ₹6000 सभी के बैंक खातों में बिना पूछे आए हों? बिना मांगे आते हो? आज तक नहीं हुआ। क्या कभी ऐसा हुआ कि 19 लाख से ज्यादा लोगों को बिना मांगे सामने से राशन मिला हो, ऐसा कभी नहीं हुआ कांग्रेस के शासन में, चार लाख से ज्यादा परिवार में शौचालय बनाएं। लेकिन ये सब मोदी सरकार में हुआ।
कांग्रेस लोगों के घरों में शौचालय भी नहीं बनवा पाई- स्मृति ईरानी
स्मृति ने कहा कि मैं एक महिला होने के नाते कहती हूं कि आपके घर में महिलाएं हैं, बेटियां हैं, आप कभी उनसे घर जाकर पूछे कि रात अंधेरा होने का इंतजार करना कितना मुश्किल होता है। यह जिंदगी लोगों ने कैसे देखी है? अमेठी में 50 साल कांग्रेस पार्टी का एक छत्र राज था लेकिन कभी लोगों के घरों में शौचालय तक नहीं बन पाए। वह चाहते थे कि अमेठी का गरीब गरीब बना रहे ताकि उसे परिवार के आगे लोग हमेशा तड़पते रहें। आज 3,50,000 घरों में पहली बार नलका लगा है, एक लाख परिवारों में पहली बार बिजली का कनेक्शन लगा है, कांग्रेस यहां पर एक मेडिकल कॉलेज तक नहीं बना सके।
इसे भी पढ़ें: मीसा भारती के PM को लेकर विवादित बयान पर BJP नेता बोले- विपक्ष के प्रचार का स्तर इतना गिर गया...
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 April 2024 at 16:20 IST