अपडेटेड 6 May 2024 at 21:47 IST
'राहुल गांधी ने कहा था मैं राम मंदिर पर फैसला बदल दूंगा', आचार्य प्रमोद कृष्णम
पूर्व कांग्रेसी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा किया है। राजीव गांधी का नाम लेकर कही गई बात हैरान करने वाली है।
Acharya Pramod Krishnam: लोकसभा चुनाव 2024 के 4 जून को आने वाले परिणाम के बाद कांग्रेस के विभाजन की भविष्यवाणी करने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राम मंदिर को लेकर उनकी सोच क्या है ये बताया है।
लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने 3 मई को अमेठी छोड़ रायबरेली से दावेदारी का पर्चा भरा। तब भी प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि बसपा के वोट को घटा दिया जाए तो राहुल गांधी अमेठी भी हार रहे हैं और वे रायबरेली भी हारेंगे क्योंकि बसपा का वोट अब इन्हें नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने हार के डर से अमेठी छोड़ने का फैसला किया है। राहुल गांधी विपक्ष के बहुत बड़े नेता हैं, इतने बड़े नेता को डरना नहीं चाहिए।
अमेरिकी सलाहकार का किया जिक्र- आचार्य प्रमोद कृष्णम
मीडिया एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रमोद कृष्णम ने कहा- एक बात मैं और बता दूं मैं कांग्रेस में 32 साल से भी ज्यादा रहा...जब राम मंदिर का फैसला आया, बनना शुरू हुआ तो राहुल गांधी ने अपने नजदीकी लोगों की बैठक में, अमेरिका में रहने वाले अपने एक शुभचिंतक के कहने पर इशारे पर, सलाह पर ये बात कही थी कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम सुपर पावर कमिशन बनाकर हम फैसला पलट देंगे।
राजीव गांधी का दिया गया था उदाहरण- आचार्य प्रमोद कृष्णम
आचार्य ने आगे कहा- उन्होंने ये भी कहा था जिस तरह शाह बानो का बदला राजीव गांधी ने बदला था तीन तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदला जा सकता है। सु्प्रीम कोर्ट का फैसला तीन तलाक पर बदला जा सकता है तो राम मंदिर का क्यों नहीं?
राहुल गांधी रायबरेली भी हारेंगे- आचार्य प्रमोद कृष्णम
इससे पहले राहुल की उम्मीदवारी पर प्रमोद कृष्णम ने कहा- बसपा के वोट को घटा दिया जाए तो राहुल गांधी अमेठी भी हार रहे हैं और वे रायबरेली भी हारेंगे क्योंकि बसपा का वोट अब इन्हें नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने हार के डर से अमेठी छोड़ने का फैसला किया है। राहुल गांधी विपक्ष के बहुत बड़े नेता हैं, इतने बड़े नेता को डरना नहीं चाहिए।
कांग्रेस के बंटवारे की भविष्यवाणी
हाल ही में आचार्य ने कांग्रेस के दो धड़ों में बंट जाने की बात भी कही थी। दावा किया था कि बहुतों का दम घुट रहा है। बोले- कांग्रेस में बहुत से ऐसे नेता हैं जिनका दम घुट रहा है। जिन्हें रोज बेइज्जत किया जा रहा है। बड़े नेताओं को बेइज्जत करने का काम राहुल गांधी के नौकर करते हैं। अब कांग्रेस को नेता नहीं बल्कि राहुल के नौकर चला रहे हैं। उसी का परिणाम है कि जितने भी लीडर हैं जिसको जहां जगह मिल रही वो जा रहे हैं। 4 जून के बाद कांग्रेस दो फाड़ होनी सुनिश्चित है, 4 जून के बाद कांग्रेस 2 भागों में बंटेगी, कांग्रेस (R) और कांग्रेस (P)।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 6 May 2024 at 13:57 IST