अपडेटेड 8 April 2024 at 23:26 IST
Election 2024: असम में दूसरे चरण की पांच सीटों पर 61 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 26 अप्रैल को वोटिंग
Election News: शुरुआत में कुल 65 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिनमें से तीन के नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज कर दिए गए।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा की सात चरण के चुनाव के तहत दूसरे चरण में असम की जिन पांच सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा उनमें अब कुल 61 उम्मीदवार मैदान में बच गए हैं। इससे पहले दीफू (सुरक्षित) सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया। निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दीफू सीट से निर्दलीय उम्मीदवार बिक्रम हंसे के नाम वापस लेने से इस सीट पर अब पांच उम्मीदवार बच गए हैं। दीफू सीट के लिए मैदान में कांग्रेस के जॉयराम एंगलेंग, स्वायत्त राज्य मांग समिति (एएसडीसी) के जोट्सन बे, भारतीय जनता पार्टी के (भाजपा) के अमरसिंग टिस्सो और एक निर्दलीय बचे हैं।
खारिज हुए तीन दावेदार के नामांकन
दूसरे चरण में करीमगंज, सिलचर (अनुसूचित जाति), दीफू ( अनुसूचित जनजाति), नागांव और दरांग-उदलगुरी सीट पर मतदान होगा और शुरुआत में कुल 65 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिनमें से तीन के नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज कर दिये गये ।
जहां किसके बीच होगी टक्कर?
नगांव सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलाई, भाजपा के सुरेश बोरा और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अमीनुल इस्लाम शामिल हैं।
करीमगंज में 24 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें मौजूदा भाजपा सांसद कृपानाथ मल्ला, कांग्रेस के हाफिज राशिद चौधरी और एआईयूडीएफ के साहिबुल आलम चौधरी शामिल हैं।
दरांग-उदलगुरी के लिए 11 दावेदार हैं, जिनमें मौजूदा भाजपा सांसद दिलीप सैकिया, कांग्रेस उम्मीदवार माधब राजबोंगशी और बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के दुर्गा दास बोरो शामिल हैं।
सिलचर सीट पर आठ प्रत्याशी किस्मत आजमाएंगे जिनमें भाजपा उम्मीदवार एवं असम सरकार में मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य, कांग्रेस के सूर्यकांत सरकार और तृणमूल कांग्रेस के राधेश्याम बिस्वा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 'BJP में शामिल होने से पहले मैंने हफ्तों...', जयशंकर ने शेयर की राजनीति में एंट्री की INSIDE स्टोरी
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 April 2024 at 23:26 IST