अपडेटेड 12 April 2024 at 18:09 IST
56 इंच का सीना चाहिए... 2014 चुनाव का वो वाकया जब PM मोदी ने मुलायम को दिया जवाब और बन गया ट्रेंड
गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री मंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात का तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में ऐसा कुछ कहा वो ट्रेंड बना।
Prime Minister Narendra Modi: ये बात है 2014 के लोकसभा चुनाव की, तारीख थी 23 जनवरी 2014। लोकसभा की सीटों के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री मंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात का तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में ऐसा कुछ कहा वो ट्रेंड बना।
पीएम मोदी ने (तब के पीएम उम्मीदवार) ने गोरखपुर में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा था, "गुजरात का मतलब है 24 घंटे बिजली और 10 प्रतिशत कृषि विकास दर। नेताजी सच कहते हैं कि आप उत्तर प्रदेश को गुजरात नहीं बना सकते, इसके लिए 56 इंच का सीना लगता है।"
पीएम मोदी के जुबान से निकले ये शब्द सियासी गलियारों में 'ट्रेंड' बन गए। 2014 से लेकर अब तक '56 इंच का सीना' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत के साथ जुड़ गया।
क्या कहा था मुलायम सिंह यादव ने?
2014 में लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी वाराणसी से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे। समाजवादी पार्टी के तत्कालीन मुखिया मुलायम सिंह यादव ने वाराणसी में एक जनसभा को संबोधि करते हुए कहा, "मैं नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश को गुजरात नहीं बनाने दूंगा।" इसी बयान के जबाव में पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने गोरखपुर में '56 इंच का सीना' वाला बयान दिया था।
सियासत में ट्रेंड बन गया '56 इंच का सीना'
साल 2014 में पहली बार '56 इंच का सीना' शब्द सियासी गलियारों में गूंजना शुरू हुआ और इसकी गूंज आज भी सुनाई दे रही है। पीएम मोदी के '56 इंच का सीना' वाले बयान को भारतीय जनता पार्टी के समर्थक उनके मजबूत फैसलों से जोड़ कर देखते हैं। जब भी पीएम कोई बड़ा और साहसिक निर्णय लेतें है, चाहे वो उरी हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक हो या गलवान में चीन की सेना के सामने भारतीय जवानों के अडिग रहने का निर्णय हो या फिर पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक करने का निर्णय। पीएम मोदी के समर्थक उसे '56 इंच का सीना' से जोड़ कर देखते हैं। वहीं विरोधी '56 इंच का सीना' के लेकर सवाल भी उठाते रहते हैं।
पीएम ने विरोधियों के बयान को बनाया हथियार
'चौकीदार चोर है'
एक तरफ विरोधी पीएम मोदी पर व्यक्तिगत प्रहार करते हैं तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री व्यक्तिगत प्रहारों को ही हथियार बनाकर विरोधियों पर इस्तेमाल करते हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले राफेल के मुद्दे के लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया था, उस समय पीएम मोदी ने 'एक्स' (तत्कालीन ट्विटर) पर अपने नाम के साथ 'मैं भी चौकीदार' लिखा था। जिसके बाद पूरे देश में लोगों 'मैं भी चौकीदार' को ट्रेंड बना दिया। हालांकि बाद में इस मुद्दे पर राहुल गांधी को कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी।
'मोदी का परिवार'
2024 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर INDI गठबंधन की रैली से व्यक्तिगत हमला किया गया है। पीएम के परिवार पर सार्वजनिक मंच से टिप्पणी की गई।
परिवार पर की गई इस टिप्पणी को पीएम मोदी ने हथियार बना लिया और 'पूरा भारत मोदी का परिवार' का नया नारा देकर विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया। अब 'मोदी का परिवार' 2024 में देश भर में गूंज रहा है।
इसे भी पढ़ें : AAP में प्रतिभा का अकाल? केजरीवाल सत्ता के मोह में मदमस्त जेल से सरकार चलाने पर आतुर- बांसुरी स्वराज
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 12 April 2024 at 18:06 IST