अपडेटेड 31 May 2024 at 18:16 IST
4 जून को किसकी सरकार? 'साइलेंट वोटर' बनेगा जीत का बड़ा फैक्टर? Voting Percentage में जोरदार इजाफा
4 जून को केंद्र की सत्ता किसकी होगी ये स्पष्ट हो जाएगा। इससे पहले कुछ ट्रेंड्स हैं जिनकी पिछले चुनावों से तुलना करने पर पिक्चर कुछ हद तक क्लियर होती है!
Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव के 6 चरणों को वोटिंग टर्न आउट बेहद दिलचस्प तस्वीर पेश करता है। पहले के बाद दूसरे से लेकर छठे तक साइलेंट वोटर्स निखर कर सामने आए और गर्म तपती दोपहरी में लोकतंत्र के महापर्व में खुले दिल से आहुति डाली।
2019 में इन्हीं साइलेंट वोटर ने धमाल मचा दिया था। अपने मताधिकार का भरपूर प्रयोग किया और ये हैं आधी आबादी! यानी महिला वोटर्स। इनका टर्नआउट इस बार भी पुरुषों के मुकाबले जबरदस्त रहा है और अगर ऐसा रहा तो 2019 वाली कहानी रिपीट हो सकती है।
बिहार में महिला वोटिंग प्रतिशत शानदार
दूसरे से लेकर 6 फेज में बिहार की आधी आबादी ने गजब का जोश दिखाया। भागीदारी ठीक वैसी ही जैसी 2019 में दिखाई थी। मोदी लहर थी लेकिन सीटों की तादाद बहुत बड़ी होगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था। तब कुल वोटिंग टर्न आउट 57.33 फीसदी था। तो महिलाओं का प्रतिशत 59.58 रहा। तब एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर कब्जा जमाया था। कुछ वैसा ही ट्रेंड अब दिखने लगा है और हिस्ट्री रिपीट्स के साथ हैट्रिक का दावा किया जाने लगा है।
अब अगर 6 चरण तक हुई वोटिंग का सीटवार विश्लेषण करें तो पाएंगे कि इस बार अब तक हुए चुनावों में 29 सीटों पर महिला वोटर्स ने खुलकर मताधिकार का प्रयोग किया और पुरुषों को पछाड़ दिया। वहीं 2014 में ये आंकड़ा 26 था और 2019 में 32 सीटों तक पहुंचा था। नतीजा बिहार में एनडीए की बम्पर जीत।
बिहार का कमाल आंकड़ों में शानदार
अब तक के आंकड़ों को ध्यान में रखकर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने दावा किया है कि पूरे देश के साथ अगर बिहार की महिलाओं की तुलना की जाए। तो छठे चरण में उन्होंने धमाल मचा दिया। अपने मताधिकार का जबरदस्त प्रयोग किया और नंबर वन की पोजिशन पर आ गईं। बिहार की कुल महिला मतदाताओं में 62.95 फीसदी ने वोट डालकर इस चरण में सबसे ज्यादा अंतर से बाजी मारी। वहीं पुरुष मतदाताओं में से सिर्फ 51.95 फीसदी ने अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग किया।
इन राज्यों में पुरुष रहे आगे
इसके अलावा हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में महिलाओं का वोटिंग एवरेज पुरुषों के मुकाबले कम रहा।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 31 May 2024 at 17:31 IST