अपडेटेड 10 May 2024 at 12:37 IST
मोदी जी आप इतना रिलैक्स कैसे रहते हैं? प्रधानमंत्री ने दिया ये जवाब
लोकसभा चुनावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने कई मुद्दों पर रिपब्लिक के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ Exclusive बातचीत की।
लोकसभा चुनावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी (PM Modi) ने कई मुद्दों पर रिपब्लिक के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) के साथ Exclusive बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि चुनाव प्रचार और ताबड़तोड़ रैलियों में शामिल होने बावजूद वो इतना एक्टिव और रिलैक्स कैसे नजर आते हैं।
रिपब्लिक के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने जब पीएम मोदी से ये सवाल किया चुनाव की वजह से इतना बिजी शेड्यूल होने के बावजूद आप इतना तरोताजा कैसे रहते हैं। तो इसके जवाब में पीएम ने कहा कि मुझे कोई तनाव नहीं है ना ही कोई दुविधा है। फिर हंसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे देखकर लग रहा है ना कि मैं काम कर रहा हूं।
मेरी सफलता मेरे लिए चुनौती-PM मोदी
लोकसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014, 2019 से अलग ही माहौल 2024 में है। इसका असर मुझ पर भी कही ना कही दिख रहा है। मैं गुजरात में इतने साल रहा हूं मगर ऐसा चुनाव आज तक नहीं देखा है। अब मेरी सफलता मेरे लिए चुनौती बन गई है।
जो कहता हूं उसे पूरा करने की कोशिश-PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, 2014 में लोग मुझे ज्यादा जानते नहीं थे। मैं गुजरात में काम करता हूं, इतना ही पता था लोगों को। ऐसे में मैं जो बातें कहता था, लोग उसे नापने की कोशिश करते थे और ये मुझे उनकी आंखों में दिखता था। लोग सोचते थे कि ऐसा हो सकता है क्या? ऐसा संभव है क्या? क्योंकि उन्होंने कभी ऐसा देखा नहीं था। इसके बाद जब मैं 2019 के चुनाव में गया तो लोगों की नजर में विश्वास दिखा। लोगों ने सोचा कि ये आदमी जो 2014 में कहता था, वो उसने पूरा किया। जो कहता था, वो करने का प्रयास किया।'
पीएम मोदी ने कहा- 2024 में मैं ये देख रहा हूं कि मेरी सफलता ही मेरे लिए चुनौती बनती जा रही है। उनको लगता है कि 2014 में जो कहता था, यहां तक गया। 2019 में जो कहता था, यहां तक गया। अब सामान्य हिंदुस्तानी मानता है कि हमारा देश पीछे नहीं जाना चाहिए। हमारे देश में वैज्ञानिकता होनी चाहिए। क्योंकि डिजिटल इंडिया ने उन्हें ये यकीन दिलाया है कि ये भी संभव है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 08:18 IST