अपडेटेड 20 May 2024 at 08:44 IST

5वें चरण की वोटिंग से पहले PM मोदी की अपील, 'मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं...बढ़-चढ़कर लें हिस्सा'

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई। वोटिंग शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने लोगों से मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की।

Follow :  
×

Share


पीएम मोदी | Image: PTI

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई। वोटिंग शुरू होने से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने महिला और युवा वोटरों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा है। 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।"

अमित शाह ने भी बढ़ाया जोश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी लोगों का जोश बढ़ाया। वोटिंग की अपील करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, "आज उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान होने जा रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में इन प्रदेशों के सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील करता हूँ। अपने एक वोट की ताकत से ऐसी सरकार बनाइए, जो हर गरीब को घर, गैस, बिजली, शौचालय और मुफ्त इलाज की सुविधा सुनिश्चित कर सम्मानजनक जीवन का अधिकार देने के काम करें।"

18 मई को थमा 5वें चरण का प्रचार-प्रसार

लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार 18 मई, शनिवार को थम गया। बता दें, राजनाथ सिंह यूपी की लखनऊ सीट, राहुल गांधी रायबरेली, अमेठी से स्मृति ईरानी, हाजीपुर से चिराग पासवान और कश्मीर के बारामुला सीट से उमर अब्दुल्ला मैदान में हैं। वोटिंग बूथों पर तैयारी पूरी हो चुकी है। इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान हो रहा है, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में 5वें चरण की वोटिंग, 49 सीटों पर 695 उम्मीदवार मैदान में; 5 हॉट सीटों पर टिकी नजर

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 May 2024 at 08:35 IST