अपडेटेड 20 November 2024 at 11:33 IST

Kerala bypolls: पलक्कड़ में मतदान के पहले घंटे के बाद मध्यम मतदान

Kerala bypolls: पलक्कड़ में मतदान के पहले घंटे के बाद मध्यम मतदान जारी हैं।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Kerala bypolls: केरल के पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में मतदान के पहले घंटे में आठ बजे तक केवल 1.11 प्रतिशत मतदान हुआ, जो साढ़े आठ बजे तक बढ़कर 6.76 प्रतिशत हो गया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र के 184 मतदान केंद्रों पर लोग सुबह से ही पहुंचने लगे। पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र के 1.9 लाख से अधिक मतदाता 10 उम्मीदवारों में से किसी एक का चुनाव करेंगे।

पलक्कड़ सीट से 10 उम्मीदवारों में से प्रमुख दावेदार कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के उम्मीदवार राहुल ममकूटाथिल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी. कृष्णकुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार पी. सरीन हैं।

कांग्रेस विधायक शफी परमबिल के वडकारा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव की आवश्यकता हुई।

‘वेबकास्टिंग प्रणाली’ के माध्यम से उपचुनाव प्रक्रिया की लाइव निगरानी के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों और पुलिस की तैनाती समेत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें: UP by-election: सीएम आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोगों से की मतदान की अपील


 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 November 2024 at 11:33 IST