अपडेटेड 6 May 2024 at 12:34 IST
झारखंड में आलमगीर आलम के करीबी के घर मिला 'खजाना',आया सियासी भूचाल; BJP बोली- कांग्रेस का 'लूट मॉडल'
ED Raid: ईडी ने झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के यहां छापा मारा था। यहां से ईडी ने करीब 25 करोड़ रुपये बरामद किए हैं।
Jharkhand ED Raid: झारखंड की मौजूदा सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के करीबियों के घर पड़े छापे में केंद्रीय जांच एजेंसी ED को बड़ा खजाना हाथ लगा है। ईडी अब तक करीब 25 करोड़ रुपये बरामद कर चुकी है। जो तस्वीरें आई हैं, उनमें एक कमरे के भीतर नोटों का पहाड़ नजर आया। झारखंड में हुई बड़ी बरामदगी के बाद राजनीतिक भूचाल आ गया है। भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड सरकार और कांग्रेस को घेर लिया है। बीजेपी का कहना है कि ये नोटों का ढेर कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के काले साम्राज्य की एक छोटी सी झलक है।
रांची में ED की कार्रवाई चल रही है। ईडी ने झारखंड सरकार के कांग्रेसी मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के यहां भी छापा मारा था। यहां से ईडी ने करीब 25 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। ईडी की कार्रवाई अभी भी जारी है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ पार्टियों को निशाने पर ले लिया है।
ये JMM-कांग्रेस का ‘लूट मॉडल’- बाबूलाल मरांडी
झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का कहना है- 'दो दिन पहले प्रधानमंत्री जी JMM-कांग्रेस के जिस 'लूट मॉडल' की बात कर रहे थे, उसे इन रुपयों ने सत्यापित कर दिया है। लगता है गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के हक मारकर लूटे हुए इन्हीं पैसों से कांग्रेस अपने शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही है। ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग की दुहाई देने वाली JMM-कांग्रेस जनता के सामने अब कौन सा नया बहाना बनाएगी? धीरज साहू से लेकर आलमगिर आलम और पंकज मिश्रा से लेकर पूजा सिंहल तक के ठिकानों से जिस प्रकार अथाह काले धन बरामद हुए हैं। उससे पिछले 5 सालों के दौरान राज्य सरकार की तरफ से की गई संगठित लूट जगजाहिर हो चुकी है।'
नोटों का ढेर काले साम्राज्य की झलक- विनोद तावड़े
बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े का कहना है- 'ये नोटों का ढेर कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के काले साम्राज्य की एक छोटी सी झलक है, जिसे ED ने झारखंड के कांग्रेसी मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से बरामद किया है। आंकड़ा अभी 25 करोड़ के पार पहुंचा है, जबकि लगातार नोटों की गिनती जारी है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नस्ल में ही भ्रष्टाचार है। इन लोगों ने हर तरह से गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के हक को मारकर अपनी झोली भरी है।'
सांसद निशिकांत दूबे ने भी हमला बोला
बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने कहा- '30 करोड़ रुपए से अधिक और काउंटिंग जारी। आज ED की कार्रवाई में कांग्रेस विधायक दल के नेता और झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार शिरोमणि हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई। संजीव लाल के आवास पर ED को मिला 30 करोड़ से अधिक कैश।'
किस मामले में ED ने झारखंड में कार्रवाई की?
झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ी कुछ योजनाओं के इंप्लीमेंटेशन में कथित तौर पर अनियमितताओं की शिकायत हुई। 2019 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के एक मातहत के पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी। बाद में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामले को अपने हाथ में ले लिया। ईडी ने फरवरी 2023 में वीरेंद्र के राम को गिरफ्तार कर लिया था। 21 फरवरी, 2023 को रांची, जमशेदपुर और झारखंड, बिहार और दिल्ली में छापेमारी के बाद ईडी ने उन्हें पकड़ा था। इसी मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने अब बड़ी कार्रवाई की है।
रांची में सोमवार की सुबह से ही छापेमारी चल रही है। आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकरी के यहां ईडी की टीम मौजूद है। जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें एक कमरे के भीतर नोटों का अंबार दिखा है। 500-500 के नोटों की गड्डियां दिखी हैं। नोटों की गिनती लगातार की जा रही है। दावा है कि आंकड़ा 30 करोड़ रुपये के पार पहुंच सकता है। बताया जा रहा है कि फिलहाल 25 करोड़ रुपये तक की गिनती हो चुकी है।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 6 May 2024 at 12:34 IST