अपडेटेड 11 October 2024 at 09:18 IST

जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस आज चुनेगा विधायक दल का नेता, श्रीनगर में होगी बैठक

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस विधायक दल अपना नेता चुनने के लिए शुक्रवार दोपहर श्रीनगर में बैठक करेगा। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

Follow :  
×

Share


Congress | Image: PTI

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस विधायक दल अपना नेता चुनने के लिए शुक्रवार दोपहर श्रीनगर में बैठक करेगा। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छह सीट हासिल की, जबकि उसके गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 29, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) ने तीन तथा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट जीती। निर्दलीय उम्मीदवारों ने सात सीटों पर जीत दर्ज की।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कांग्रेस के विधायक, कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा की अध्यक्षता में कल दोपहर श्रीनगर में बैठक करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि बैठक में चुने गए नेता का नाम पार्टी आलाकमान की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल ने अपने उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर में नेकां के विधायक दल का नेता चुना है।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 October 2024 at 09:18 IST