अपडेटेड 8 October 2024 at 10:42 IST
जम्मू-कश्मीर में BJP और नेशनल कॉन्फ्रेंस में कांटे की टक्कर, लेकिन रुझानों में NC-कांग्रेस की सरकार
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतगणना जारी है। मगर रुझानों में जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।
J&K Assembly Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतगणना जारी है। 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश को अपनी पहली निर्वाचित सरकार मिल जाएगी। केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में स्थापित 28 केंद्रों पर भारी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में जम्मू-कश्मीर में BJP और नेशनल कॉन्फ्रेंस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन 39 सीट पर आगे है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 28 सीट पर आगे है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध शुरुआती रुझानों के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) तीन सीट पर आगे है जबकि आठ सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं।
रुझानों में NC-कांग्रेस की सरकार
सभी 90 विधानसभा सीटों पर रुझान सामने आए। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जेकेएनसी 39 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 8 सीटों पर, भाजपा 28 सीटों पर, पीडीपी 3 सीटों पर, जेपीसी 2 सीटों पर, सीपीआई(एम) और डीपीएपी 1-1 सीट पर आगे है। 8 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अब तक के रूझानों के अनुसार NC-कांग्रेस की सरकार की कांग्रेस बनती नजर आ रही है। इसका असर कांग्रेस के दफ्तरों में दिखने भी लगा है। पार्टी मुख्यालय में जीत का जश्न भी मनाया जाने लगा है। घाटी से लेकर दिल्ली तक जश्न शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर में जीत का स्वाद चखने से पहले कांग्रेस जलेबी-मिठाई का स्वाद चख रही है। कार्यकर्ता आपस में मिठाई बांटकर जश्म मना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव के रुझानों के बाद BJP की पहली प्रतिक्रिया, कहा- हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं...
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 October 2024 at 10:42 IST