अपडेटेड 13 May 2023 at 16:16 IST
Basavaraj Bommai ने ली Karnataka में हार की जिम्मेदारी, बोले- 'जनता का फैसला स्वीकार है'
Karnataka Results : कर्नाटक में 38 सालों से चली आ रही सत्ता परिवर्तन की परंपरा इस बार भी कायम रही है। सत्तारूढ़ बीजेपी को कर्नाटक (Karnataka) में करारी हार मिली है।
Karnataka Results : कर्नाटक में 38 सालों से चली आ रही सत्ता परिवर्तन की परंपरा इस बार भी कायम रही है। केंद्र और राज्य की पूरी ताकत झोंक देने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) कर्नाटक में बदलाव की परंपरा को तोड़ नहीं पाई है। बीजेपी को कर्नाटक (Karnataka) में करारी हार मिली है। अभी तक के रुझानों में बीजेपी ने करीब 65 सीटों पर जीत और बढ़त हासिल की है, जो बहुमत से बहुत पीछे है। कर्नाटक में करारी हार के बाद बीजेपी नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। बोम्मई ने चुनाव की हार की जिम्मेदारी अपने सिर ले ली है।
कर्नाटक के नतीजे पर बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक की जनता का जो निर्णय है, हम उसको स्वीकार करते हैं। बोम्मई ने कहा कि हम अलग अलग स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे, उन्हें ठीक करेंगे और इसे पुनर्गठित कर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा,
हार की जिम्मेदारी में खुद लेता हूं। हम विश्लेषण करेंगे। इसके मल्टी फैक्टर हैं।
चुनाव में हार के कारणों का पता लगाएंगे: बोम्मई
बोम्मई ने आगे कहा, 'कहीं ना कहीं जो शुरुआत थी और जो तैयारी थी, वो कांग्रेस ने हमसे पहले ही पूरी कर ली थी। इस चुनाव के परिणामों में वो भी एक बड़ी वजह है। चुनाव में हार के कई और कारण हैं। हम सभी कारणों का पता लगाएंगे।'
येदियुरप्पा ने बढ़ाया हौसला
कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने हार के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए जीत और हार कोई नई बात नहीं है और वह इस झटके का आत्मनिरीक्षण करेगी। बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने कहा, 'पार्टी कार्यकर्ताओं को इन नतीजों से घबराने की जरूरत नहीं है। हम पार्टी की हार के बारे में आत्मनिरीक्षण करेंगे। मैं इस फैसले को सम्मानपूर्वक स्वीकार करता हूं।'
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 13 May 2023 at 15:48 IST