अपडेटेड 25 February 2024 at 22:01 IST
HP Rajya Sabha Elections: कांग्रेस ने हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के लिए व्हिप जारी किया
BJP के राज्यसभा उम्मीदवार हर्ष महाजन के जीत के दावों के बीच कांग्रेस ने विधायकों को पार्टी उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को वोट देने के लिए व्हिप जारी किया है
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा उम्मीदवार हर्ष महाजन के जीत के दावों के बीच कांग्रेस ने अपने विधायकों को पार्टी उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को वोट देने के लिए व्हिप जारी किया है। तीन बार कांग्रेस के विधायक रहे और राज्य के पूर्व मंत्री महाजन ने सितंबर 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे।
महाजन बार-बार कहते रहे हैं कि वह सभी विधायकों को अच्छी तरह जानते हैं और उनके साथ संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जीत की उम्मीद है। कांग्रेस के एक विधायक ने रविवार को कहा कि राज्यसभा चुनाव से पहले एक व्हिप जारी किया गया है।
व्हिप के बाद सभी उम्मीदवारों को अधिकृत एजेंट को मतपत्र दिखाना होगा और यदि किसी विधायक ने मतपत्र दिखाने से इनकार कर दिया तो एजेंट मतपत्र को अवैध घोषित कर सकता है। महाजन ने कहा कि उन्होंने जीतने के लिए ही नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस सदस्य अपनी ‘अंतरात्मा की आवाज’ पर वोट डालेंगे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 25 February 2024 at 22:01 IST