अपडेटेड 1 September 2024 at 14:56 IST

Haryana News: दुष्यंत चौटाला को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री समेत 3 विधायकों ने BJP ज्वाइन की

हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले पूर्व मंत्री समेत 3 विधायकों ने जेजेपी से नाता तोड़ लिया और बीजेपी में शामिल हो गए।

Follow :  
×

Share


जेजेपी के 3 विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की। | Image: Video Grab

Haryana Assembly Election: हरियाणा में 35 दिन की परिस्थिति अगले 5 साल का भविष्य तय करेगी। 5 अक्टूबर को नई सरकार चुनने के लिए चुनाव होगा। हालांकि उसके पहले दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (JJP) सिमटती जा रही है। चुनावों से पहले कई नेता जेजेपी को छोड़ चुके हैं। इसी क्रम में रविवार को एक बार फिर पूर्व मंत्री समेत 3 विधायकों ने जेजेपी से नाता तोड़ लिया और बीजेपी में शामिल हो गए।

जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग और पूर्व मंत्री अनूप धानक ने एक साथ पार्टी छोड़ी है। रामकुमार गौतम नारनौंद से विधायक हैं, अनूप धानक पूर्व मंत्री हैं और दो बार उकलाना से विधायक रहे हैं। जोगीराम सिहाग बरवाला से विधायक हैं। तीनों ने रविवार को जींद में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। जींद में रविवार को बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली हुई, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जेजेपी से आए तीनों नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया। इन तीनों के अलावा कई और नेताओं ने रविवार को बीजेपी की सदस्यता ली।

8 सितंबर को बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी- CM सैनी

जींद की रैली को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज कई नेता बीजेपी में आए हैं। जब आप लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है तो मैं कह सकता हूं कि 8 तारीख को जब चुनाव नतीजे आएंगे तो एक तरफा सीटें आएंगी। बीजेपी राज्य में सरकार बनाने का काम करेगी।

नायब सिंह सैनी का कहना है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी। वो लोगों को सुविधाएं देने नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार करने आते हैं। वो लोगों को गुमराह करके वोट हासिल करने की कोशिश करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'जनता को गुमराह करके कांग्रेस हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अपनी सरकार बनाने में सफल रही और जनता से किए वादे पूरे नहीं किए, कांग्रेस पार्टी के पास कोई नीति, नियत और नेतृत्व नहीं है। कांग्रेस को जवाब मिलेगा 5 अक्टूबर को जनता, हरियाणा में बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी।'

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के 'योगी का चाइनीज वर्जन' बाले बयान पर हिमंता का पलटवार

 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 1 September 2024 at 14:49 IST