अपडेटेड 10 September 2024 at 22:45 IST

मनोहर लाल खट्टर बोले- ‘कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में बढ़ रही है हार की ओर’

केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने मंगलवार को दावा किया कि पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हार की ओर बढ़ रही है।

Follow :  
×

Share


मनोहर लाल खट्टर | Image: PTI

केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने मंगलवार को दावा किया कि पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हार की ओर बढ़ रही है और भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाएगी। खट्टर ने मुख्यमंत्री सैनी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य में तीसरी बार सरकार बनाएगी। सैनी कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन नहीं कर सके तो खट्टर ने कहा, "उनके पास कोई व्यवस्था नहीं है।"

उन्होंने कहा कि इन पार्टियों में एक नेता कहता है कि गठबंधन होगा और दूसरा कहता है कि कोई गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेस और आप दोनों पर कटाक्ष करते हुए कहा, "उनके पास देने के लिए कुछ भी नहीं है। उनकी दुकानें खाली हैं।"

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के एक बयान की ओर ध्यान दिलाये जाने पर खट्टर ने कहा कि अगर कोई दावा करना चाहता है तो कर सकता है। एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए इंद्रजीत ने सोमवार को कहा था कि यह उनकी नहीं बल्कि जनता की इच्छा है कि वह मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने कहा था, "आज भी लोग चाहते हैं कि मैं (राव) मुख्यमंत्री बनूं।" खट्टर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही मंच से घोषणा कर चुके हैं कि चुनाव नायब सैनी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 10 September 2024 at 22:45 IST