अपडेटेड 27 August 2024 at 16:40 IST
Haryana Election: हरियाणा में 'खेला'! JJP के साथ चंद्रशेखर ने मिलाया हाथ, सीट शेयरिंग पर बन गई बात
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है।
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है। 90 सीटों में से जेजेपी 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमारे मुद्दे नौजवानों के लिए रोजगार, महंगाई से गरीबों को निजात, कानून व्यवस्था अच्छी हो, तमाम तरीके से सामाजिक न्याय हो, जिस तरह से निजीकरण बढ़ रहा है उसे निजीकरण को खत्म किया जाए. सरकारी करण को बढ़ाया जाए।
JJP और ASPK मिलकर 90 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण एससी-एसटी के लोगों तक पहुंचे, न्यूनतम वेतन तय हो, ठेकेदारी संविदा खत्म हो, पक्की नौकरियां मिले, एक बहुत बड़ा वर्ग बहुत सारी सुविधाओं से वंचित है और कानून व्यवस्था अच्छी हो। हमारी पार्टी ने तय किया है कि हम और जेजेपी मिलकर 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हम भाजपा के साथ किसी भी कीमत पर नहीं जा सकते, हमारा वैचारिक विरोध है।
हरियाणा में 1 अक्टूबर को 90 सीटों पर वोटिंग
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि राज्य में एक चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग (Voting) होगी वहीं 4 अक्टूबर को मतगणना (Counting) होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है।
3 नवंबर को समाप्त होगा 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल
पिछली बार 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में 21 अक्टूबर 2019 को चुनाव हुए थे, जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को हुई थी। 27 सितंबर को चुनाव आयोग ने नोटिफेशन जारी किया था। सत्ताधारी बीजेपी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिला। कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं। दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को 10, हरियाणा लोकहित पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के खाते में एक-एक सीट आई। 7 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की थी। बहुमत नहीं मिलने पर बीजेपी ने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 27 August 2024 at 16:40 IST