अपडेटेड 29 August 2024 at 22:42 IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव: कुमारी शैलजा बोलीं- 'मुख्यमंत्री के चेहरे पर आलाकमान का होगा फाइनल फैसला'

कुमारी शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर फाइनल फैसला कांग्रेस आलाकमान का ही होगा।

Follow :  
×

Share


कुमारी शैलजा | Image: @Kumari_Selja

Haryana Assembly Elections: कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर फाइनल फैसला कांग्रेस आलाकमान का ही होगा और यह फैसला सभी पर लागू होगा, जिसमें वह खुद भी शामिल हैं। कुमारी शैलजा ने कहा, 'हम पार्टी के सिपाही हैं और आलाकमान का फैसला हम पर भी लागू होगा।'

चुनाव की तारीख को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग जल्द ही घोषणा करेगा। वहीं कुमारी शैलजा ने दावा किया कि हरियाणा के लोग कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं क्योंकि सरकार से उनकी निराशा बढ़ गई है।

चुनाव लड़ने की इच्छा जताती रही हैं शैलजा 

कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर तीखा हमला भी किया है। उन्होंने कहा है कि,'इनके दिल लद गए हैं और उनके पास जनता को दिखाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। आधे लोग उनके घर बैठे हैं, तो ऐसे में वे चुनाव कैसे लड़ेंगे?' कुमारी शैलजा के इस बयान से साफ है कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई भी फैसला आलाकमान ही लेगा। जिससे पार्टी में एकजुटता और अनुशासन बना रहे।

कुमारी सैलजा सांसद बनने से पहले ही विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताती रही हैं। वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले इन्होंने अपनी पद यात्रा शुरू की थी। इनकी यात्रा का दूसरा चरण 30 अगस्त से हिसार के बरवाला से शुरू होगा। राजनीति गलयारों में बातें हैं कि एससी चेहरा होने के कारण इन्हें मुख्यमंत्री पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। हिसार, सिरसा और अंबाला में इनका काफी प्रभाव है।

हरियाणा में चुनावी जंग

हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस अपने आंतरिक मतभेदों को सुलझाकर लोकसभा में मिली बढ़त को बनाए रखने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस में गुटबाजी सबसे बड़ी चुनौती रही है, लेकिन हालिया बैठकों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और सुरजेवाला की एकता दिखाने की कोशिश हो रही है। टिकट वितरण में 'ऑल इज वेल' का संदेश देने की रणनीति भी अपनाई गई है।

टिकट बंटवारे पर दीपक बाबरिया का बयान

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने हाल ही में कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में किसी भी मौजूदा सांसद को टिकट नहीं मिलेगा। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सिर्फ विशेष परिस्थितियों में पार्टी अध्यक्ष खड़गे की अनुमति से टिकट दिया जाएगा। सीटिंग विधायकों के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी होने पर ही उनका टिकट कटेगा। 10-15 सीटों पर चर्चा हुई है, लेकिन अंतिम निर्णय में अभी कुछ समय लगेगा।

यह भी पढ़ें : Mukesh Ambani लोगों को देंगे दिवाली गिफ्ट! मिलेगा 100 GB फ्री स्टोरेज

यह भी पढ़ें : सिमरनजीत मान के 'रेप का तजुर्बा' वाले बयान पर भड़कीं कंगना, लगाई फटकार

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 29 August 2024 at 19:28 IST