अपडेटेड 20 August 2024 at 20:17 IST
Haryana Election 2024: अपने उम्मीदवार के बारे में जानना चाहते हैं? चुनाव आयोग के इस ऐप का उठाएं लाभ
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी Haryana Assembly Elections 2024 को लेकर बेहद खास जानकारी शेयर की है।
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल (Chief Electoral Officer Pankaj Aggarwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बेहद खास जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है।
चुनाव की तारीख पढ़ें:
- नामांकन की शुरुआत: 5 सितंबर 2024
- नामांकन की अंतिम तिथि: 12 सितंबर 2024
- वोटिंग: 1 अक्टूबर 2024
वोटिंग के लिए बनाए जाएंगे 20,629 पोलिंग स्टेशन
राज्यभर में 20,629 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें से 7,123 शहरी इलाकों में और 13,497 ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे। इस बार 2 करोड़ से ज्यादा वोटर मतदान करेंगे, जिनमें से 1,60,14,564 पुरुष, 95,34,407 महिलाएं और 455 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। अग्रवाल ने बताया कि मतदाता सूची को 27 अगस्त तक फाइनल कर छाप दिया जाएगा, लेकिन अगर कोई मतदाता छूट जाता है, तो वह 2 सितंबर तक आवेदन कर सकता है।
चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए, 817 पोलिंग स्टेशन बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा, 17 विधानसभा क्षेत्र आरक्षित किए गए हैं और मतदान ईवीएम से होंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि चुनाव के लिए पर्याप्त ईवीएम, कंट्रोल यूनिट्स, बैलेट यूनिट्स और वीवीपैट मशीनें उपलब्ध हैं।
Know your candidate एप से मिलेगी जानकारी
अग्रवाल ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवार 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं और मतदाता "Know your candidate" एप के जरिए अपने उम्मीदवारों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र पैरामिलिट्री की 225 कंपनियां मांगी गई हैं, जिनमें से 70 को स्वीकृति मिल चुकी है।
अब चुनाव आयोग की रहेगी नजर
चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए, सुपरवाइजर की गाड़ियों में जीपीएस ट्रैकिंग की जाएगी। चुनाव की घोषणा के बाद हुए अधिकारियों के ट्रांसफर भी निर्वाचन आयोग की अनुमति से किए गए थे। वहीं खबरों के मुताबिक, हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है। इस लिस्ट में 10 से 16 नाम हो सकते हैं। ये नाम बीजेपी की राज्य चुनाव समिति और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मिलकर तय किए हैं। रोहतक में बीजेपी और RSS के वरिष्ठ पदाधिकारियों की दो दिन की बैठक भी हो चुकीं हैं, साथ ही राज्य चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 20 August 2024 at 17:40 IST