अपडेटेड 8 December 2022 at 18:56 IST

Gujarat Election Results : आपके विधानसभा क्षेत्र में कौन जीता, यहां जानिए गुजरात के सभी 182 सीटों के नतीजे

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत के साथ गुजरात चुनाव में जीत हासिल कर ली है। बीजेपी ने राज्य में 156 सीटों पर जीत हासिल कर ली है।

Follow :  
×

Share


| Image: self

गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में जनादेश अब स्पष्ट हो चुका है। राज्य में फिर से कमल खिल गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत के साथ गुजरात चुनाव में जीत हासिल कर ली है। बीजेपी ने राज्य में 156 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। गुजरात में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। अभी तक कुछ सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। मतगणना के अब तक के रुझान दिखाते हैं कि गुजरात की 182 सीटों में से बीजेपी 142 सीटों पर जीत चुकी है और 14 पर आगे है। बीजेपी की कुल वोट प्रतिशत में करीब 53 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। 

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर इस बार कुल 1621 प्रत्याशी मैदान में थे। चुनाव में कई उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है तो कुछ सीटों पर जनता ने अपने पुराने प्रत्यासियों को फिर से मौका दिया है। आपके विधानसभा क्षेत्र से किसको जीत मिली है और कितनी वोटों का अंतर रहा है, ये सब यहां आप देख सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि करीब 156 सीटों पर जीत हासिल करप बीजेपी 2002 में 127 सीट जीतने के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ चुकी है, जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री बने थे। इससे पहले 1985 में कांग्रेस ने राज्य में 149 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया था जब माधव सिंह सोलंकी मुख्यमंत्री बने थे। गुजरात चुनाव में करीब 30 रैलियों को संबोधित करने वाले प्रधानमंत्री मोदी की जनता के बीच स्वीकार्यता का लाभ उठाते हुए बीजेपी एक बार फिर सत्ता-विरोधी लहर को पार कर गई है। वह 1995 से लेकर अब तक 27 साल लगातार पश्चिमी राज्य की सत्ता में रही है।

यह भी पढ़ें: Gujarat Election Result: Owaisi को रोते देख नहीं पिघला जनता का दिल, AIMIM को मिले NOTA से भी कम वोट

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: जीत की लहर में भी अपनी सीट नहीं बचा सके कांग्रेस के ये दिग्‍गज, सीएम की रेस में चल रहा था दोनों का नाम

यह भी पढ़ें: Gujarat Election Result: जामनगर नॉर्थ सीट पर जीत से चंद कदम दूर Rivaba Jadeja का आया सबसे पहला बयान, 'जानिए क्‍या बोलीं'

यह भी पढ़ें: Gujarat Election Result: मोरबी हादसे में नदी में कूदकर लोगों की जान बचाने वाले पूर्व विधायक को जनता ने दिया आशीर्वाद, बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही भाजपा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 8 December 2022 at 18:56 IST