अपडेटेड 29 April 2024 at 19:27 IST

'गांधी परिवार की फितरत रही है दूसरों का लूटो और अपनी जेब में डालो', स्मृति का कांग्रेस पर तीखा हमला

स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार की फितरत रही है दूसरों का लूटो और अपनी जेब में डालो।

Follow :  
×

Share


स्मृति ईरानी | Image: PTI

Smriti Irani on Congress: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को अमेठी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया। नामांकन के बाद बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि  "गांधी परिवार की फितरत रही है दूसरों का लूटो और अपनी जेब में डालो। इसी बीच जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि सबकी कमाई गिनी जाएगी और सबकी कमाई ले ली जाएगी। ये कांग्रेस का सामान्य रवैया है। जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि 'कांग्रेस की लूट ज़िंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी'।"

अबकी बार फिर मोदी की सरकार- स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, "आपने हम सबकी शोभा बढ़ाई है और अब आप अपना आर्शीवाद दें। अमेठी से ऐसा बिगुल बजे की इसकी गुंजन पूरे विश्व में हो, अमेठी फिर तैयार है कि अबकी बार फिर मोदी की सरकार।"

स्मृति ईरानी ने शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, "सेवा के नए संकल्प के साथ, प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित, भाजपा की प्रत्याशी के नाते अमेठी की सेवा में आज मैंने अपना नामांकन भरा है। यह वो क्षेत्र है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने जयघोष किया था कि हम क्षेत्र में बदलाव की दृष्टि से अपना प्रत्याशी दे रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने पुन: मुझे अमेठी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया।

स्मृति ईरानी इस बार कई रिकॉर्ड तोड़ेंगी- मोहन यादव

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “देश में और मध्य प्रदेश में भी प्रचंड बहुमत की लहर दिखाई दे रही है। पूरा देश मोदीमय है, निश्चित रूप से स्मृति ईरानी इस बार कई रिकॉर्ड तोड़ेंगी।”

इसे भी पढ़ें :  मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी बिटिया को सौंपेंगे विरासत? प्रचार के बाद चुनावी ताल ठोंकने की चर्चा तेज

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 29 April 2024 at 19:27 IST