अपडेटेड 5 February 2025 at 13:23 IST
दिल्ली में वोटिंग के बीच जंगपुरा में भारी हंगामा, मनीष सिसोदिया के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, भिड़े AAP और BJP कार्यकर्ता
Delhi Election: मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग के बीच जंगपुरा में सिसोदिया के सामने ही भारी हंगामा हुआ।
Delhi Elections: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए जारी मतदान के बीच जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में भारी हंगामा हुआ है। यहां दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया भी पहुंचे हुए थे। मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग के बीच जंगपुरा में मनीष सिसोदिया के सामने ही हंगामा हुआ और इस दौरान जमकर मोदी-मोदी के नारे लगे।
तस्वीरों में देखा गया है कि मनीष सिसोदिया पुलिसकर्मियों के बीच खड़े हुए हैं। इस दौरान खूब नारेबाजी हो रही थी। एक तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम खड़े थे तो सामने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी थे। मतदान के दिन दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ नारे लगाए। यहां मनीष सिसोदिया के सामने खड़े होकर बीजेपी समर्थकों ने जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाए।
जंगपुरा सीट पर क्यों हुआ हंगामा?
दरअसल, यहां एक भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी। मनीष सिसोदिया ने वहां मतदान के समय रखी उम्मीदवारों की टेबल को लेकर सवाल उठाए थे, क्योंकि इन टेबलों पर भगवा रंग का कपड़ा लगा था। एक उम्मीदवार राकेश सागर की टेबल पर भी भगवा कपड़ा रखा था, जिसे लेकर मनीष सिसोदिया ने सवाल उठाए। AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया के अलावा बीजेपी कैंडिडेट तरविंदर मारवाह वहां पहुंचे हुए थे। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे और उसके बाद हंगामा खड़ा हो गया।
हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस हंगामे के बाद जारी बयान में बताया कि भ्रम की स्थिति के कारण हंगामा हुआ। पुलिस के अनुसार, मतदान के समय एमसीडी स्कूल सराय काले खां के पास मुसद्दी चौक के सामने अलग-अलग उम्मीदवारों की टेबल लगी हुई थीं। वहां अलग-अलग उम्मीदवारों अशोक बंबानी (निर्दलीय), राकेश सागर (ब्लू इंडिया पार्टी), रविंदर सिंह (भौजन समाज पार्टी) और भाजपा तरविंदर मारवाह की अलग-अलग टेबल लगी हुई थीं। हालांकि इन टेबलों के कपड़े का रंग लगभग एक जैसा था, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।
सीलमपुर सीट पर वोटिंग के दौरान हुआ हंगामा
दिल्ली की सीलमपुर सीट पर भी हंगामे की जानकारी सामने आई। सीलमपुर में अनेक महिलाओं ने आरोप लगाया कि बूथ पर जाने पर कहा गया कि उनकी वोट डाल दी गई है। बीजेपी उम्मीदवार ने आरोप लगाया था कि आर्यन पब्लिक स्कूल ब्रह्मपुरी में बने बूथ पर फर्जी वोटिंग हो रही है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। इन कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की हुई। बाद में पुलिस ने बीच बचाव करवाकर मामला शांत किया।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 5 February 2025 at 13:23 IST