अपडेटेड 29 January 2025 at 15:19 IST
दिल्ली की रैली में मंच पर BJP कैंडिडेट रविंद्र नेगी ने छुए पैर तो PM मोदी ने दिखाया बड़प्पन, उल्टे 3 बार छुआ पांव फिर...
करतार नगर की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कैंडिडेट रविंद्र नेगी के पैर छुए। वो वाकया तब हुआ, जब मंच पर प्रधानमंत्री प्रत्याशियों से मिल रहे थे।
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी को अपने पैर नहीं छूने देते हैं। अगर कोई पैर छू भी ले तो ये कई बार देखा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी बाद में उल्टे पैर छूते हैं। कुछ इसी तरह का वाकया दिल्ली की रैली में देखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते गए। यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा और सरकार के लिए दिल्लीवासियों से एक मौका देने की अपील की।
पीएम मोदी की करतार नगर रैली में मंच पर आसपास के विधानसभा क्षेत्रों से कई प्रत्याशी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी के साथ सभी उम्मीदवारों का परिचय कराया जा रहा था। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बारी-बारी से सभी प्रत्याशियों के नाम ले रहे थे, जो आगे बढ़कर पीएम मोदी का स्वागत कर रहे थे। हालांकि इसी दौरान वो वाकया हुआ, जब एक कैंडिडेट के पीएम मोदी ने उल्टे पैर हुए।
पीएम मोदी ने छुए बीजेपी प्रत्याशी के पैर
मंच पर पटपड़गंज से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी को बुलाया गया था। वो सभी प्रत्याशियों की तरह पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए मंच पर आए। इसी दौरान देखा गया कि रविंद्र नेगी हाथ जोड़कर पीएम मोदी की ओर बढ़ रहे थे और नजदीक जाने पर बीजेपी प्रत्याशी ने प्रधानमंत्री के पैर छुए। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपना बड़प्पन दिखाते हुए तुरंत बीजेपी प्रत्याशी के आगे नतमस्तक हो गए और उल्टे उस प्रत्याशी के 3 बार पैर हुए। मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा समेत वहां मौजूद सभी बीजेपी पदाधिकारी ये दृश्य देखते रह गए।
रैली में AAP पर गरजे PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के करोड़ों नागरिक सुबह शाम अपनी पीड़ा व्यक्त करते हैं और उसमें सबकुछ आ जाता है। ये 21वीं सदी है, इसके 25 साल बीत चुके हैं। उसमें कांग्रेस का कार्यकाल भी देखा है, फिर 11 साल AAP-दा सरकार को दिए। लेकिन दिल्ली की समस्या तो वहीं की वहीं है। 25 साल में इन दोनों ने आपकी दो-दो पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है- AAP-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। ये दृश्य दिल्ली का मूड़ बता रहा है और ये दिल्ली के जनादेश के दर्शन करा रहा है। दिल्ली कह रही है कि अब AAP-दा के बहाने नहीं चलेंगे। AAP-दा के फर्जी वादे नहीं चलेंगे। AAP-दा की लूट और झूठ नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली अब एक ऐसी सरकार चाहती है। जो गरीबों के लिए घर बनाए। जो दिल्ली को आधुनिक बनाए। 8 फरवरी के बाद दिल्ली में बनने वाली बीजेपी सरकार अपने सभी वादों को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी। ये मोदी की गारंटी है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 15:19 IST