अपडेटेड 25 January 2025 at 12:33 IST
दिल्ली में चुनावी स्कीम का 'कबाड़ा' हो गया? केजरीवाल ने भरवाए थे महिलाओं से फॉर्म, कबाड़ की दुकान पर मिले कागज... BJP का आरोप
बीजेपी ने दावा किया कि महिला सम्मान योजना के करीब 30 हजार फॉर्म हैं। पैन नंबर, आधार कार्ड, वोटर आईडी और बैंक डिटेल, ये सारे दस्तावेज कबाड़ी के पास मिले।
Delhi Mahila Samman yojana: अरविंद केजरीवाल की महिला सम्मान स्कीम पर फिर दिल्ली में विवाद खड़ा हो गया है। लगभग 10 दिन बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है। इसके महीनों पहले अरविंद केजरीवाल ने 2100 रुपये वाली स्कीम की घोषणा करके महिलाओं के रजिस्ट्रेशन करवाए थे। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है कि जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाए थे, उनमें से कुछ फॉर्म एक कबाड़ी की दुकान में मिले हैं।
अरविंद केजरीवाल दिल्ली में चुनावों की घोषणा से पहले दिसंबर में महिला सम्मान योजना लेकर आए थे, जिसके तहत महिलाओं को नई सरकार बनने पर 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया। आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन भी शुरू करवा दिए थे। महिलाओं के कागजात लेकर उनके फॉर्म भरवाए गए थे। फिलहाल बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा आरोप लगा रहे हैं कि महिला सम्मान योजना के करीब 30 हजार फॉर्म कबाड़ी के पास मिले हैं।
वीरेंद्र सचदेवा ने दिखाए रजिस्ट्रेशन फॉर्म
बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कुछ रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाए हुए कहा- 'अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे कि वो दिल्ली में 2100 रुपये देंगे और रजिस्ट्रेशन भी हो गया है। इस महिला सम्मान योजना के करीब 30 हजार फॉर्म हैं। पैन नंबर, आधार कार्ड, वोटर आईडी और बैंक डिटेल, ये सारे दस्तावेज एक कबाड़ी के पास मिले।' वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि कबाड़ी ने ये सारे दस्तावेज हमारे तिमारपुर के उम्मीदवार सूर्य प्रकाश खत्री को दे दिए।
बीजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की माताओं-बहनों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। केजरीवाल लगातार दिल्लीवालों को ठगने का काम कर रहे हैं उनकी पीठ पर छुरा घोंपने का काम करते हैं। वीरेंद्र सचदेवा ने ये भी आरोप लगाए हैं कि कुछ महिलाओं से वो डाटा भी लिया गया, जिसकी शिकायतें लगातार आ रही थी कि डिजिटल फ्रॉड लगातार बढ़ गए।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 25 January 2025 at 12:33 IST