अपडेटेड 9 February 2025 at 12:41 IST

दिल्ली में नए मुख्यमंत्री पर अटकलों के बीच LG हाउस पहुंचे प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली साथ मौजूद

केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं। 8 फरवरी को घोषित दिल्ली चुनाव के नतीजों में बीजेपी को जनादेश मिला है।

Follow :  
×

Share


प्रवेश वर्मा एलजी हाउस पहुंचे हैं. | Image: Facebook

Delhi Next CM: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद मुलाकात और मंथनों का सिलसिला शुरू हो चुका है। 8 फरवरी को घोषित दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को जबरदस्त जनादेश मिला है। अब मुख्यमंत्री चुनने की बारी है, क्योंकि बीजेपी बिना सीएम चेहरे के ही दिल्ली के चुनाव में उतरी थी। अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा दिल्ली में बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं। खैर, तमाम तरह की अटकलों के बीच प्रवेश वर्मा उपराज्यपाल के आवास पर पहुंचे हैं।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री पद खाली कर दिया है। रविवार को आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। उसके बाद उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा को भी भंग कर दिया है। आतिशी के इस्तीफे के बाद अब बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा उपराज्यपाल से मिलने पहुंच गए हैं।

प्रवेश वर्मा के साथ बीजेपी के 4 विधायक राजनिवास पहुंचे

प्रवेश वर्मा के अलावा कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली उपराज्यपाल के आवास पर पहुंचे हैं। नवनिर्वाचित विधायक नीरज बैसोया और राजकुमार चौहान भी उपराज्यपाल हाउस गए हुए हैं। बीजेपी के अब तक कुल 5 नवनिर्वाचित विधायकों का राजनिवास पहुंचना हुआ है। हालांकि इस मुलाकात की वजह को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

AAP की हार के बाद आतिशी ने CM पद से इस्तीफा दिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है, क्योंकि वो सिर्फ 22 सीटें ही हासिल कर सकी, जो कि पिछली बार मिली 62 सीटों से बहुत कम है। बीजेपी ने शनिवार को दिल्ली चुनाव में ऐतिहासिक जनादेश हासिल किया और आमआ आदमी पार्टी को बाहर करके 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में वापसी की।

विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की इस हार के बाद आतिशी ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। आतिशी पिछले साल सितंबर से दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थीं। केजरीवाल की ओर से सीएम पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद आतिशी के नाम की घोषणा हुई थी। वो सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: बीजेपी को प्रचंड जीत, मगर नहीं जीत पाए मोदी के ये दिग्गज नेता

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 12:25 IST