अपडेटेड 9 December 2024 at 14:51 IST

दिल्ली शिक्षा मॉडल, शराब घोटाला और जेल...मनीष सिसोदिया ने 2 बार जीत के बाद पटपड़गंज सीट क्यों छोड़ी?

पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया को टिकट नहीं मिला। सिसोदिया की जगह पटपड़गंज से हाल ही में आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले अवध ओझा चुनाव लड़ेंगे।

Follow :  
×

Share


Aam Aadmi Party leader Manish Sisodia | Image: facebook

Manish Sisodia: दिल्ली की जिस पटपड़गंज विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया का राजनीतिक जन्म हुआ, आज उसी पटपड़गंज (Patparganj) से उनका पत्ता कट गया है। पटपड़गंज से विधायक रहते ही मनीष सिसोदिया का दिल्ली शिक्षा मॉडल हिट हुआ, जिसने देशभर में पहचान बनाई। इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहते सिसोदिया पर शराब के काले छींटे भी लगे और फिर जेल का सफर तय करना पड़ा। आखिर में अब मनीष सिसोदिया को अपनी ये सीट छोड़नी पड़ गई है।

आम आदमी पार्टी की सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट आई। 11 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी कुछ दिनों पहले घोषित कर चुकी थी और सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट में AAP ने 20 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। इसमें पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया को टिकट नहीं मिला, जिसकी संभावनाएं पहले से थीं। मनीष सिसोदिया की जगह पटपड़गंज से हाल ही में आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले एक टीचर अवध ओझा चुनाव लड़ेंगे।

मनीष सिसोदिया ने क्यों छोड़ी पटपड़गंज सीट?

मनीष सिसोदिया के लिए पटपड़गंज सीट सुरक्षित नहीं रह गई है। इसको ऐसे समझिए कि पिछली बार के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सिसोदिया को यहां कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी यहां उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे थे और ऐसे में सिसोदिया महज 3 हजार के करीब वोटों से जीत सके। फिलहाल इसको समझना होगा कि मनीष सिसोदिया अपने दूसरे टर्म में दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाला में फंसे रहे और इसके चलते वो अपने विधानसभा क्षेत्र को समय नहीं दे पाए, क्योंकि लंबे समय के लिए उन्हें इसी केस में जेल जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: पटपड़गंज से अवध ओझा ने मनीष सिसोदिया का कर दिया पत्ता साफ?

फिलहाल सिसोदिया के सीट छोड़ने के 2 अहम कारण मान सकते हैं। पहला ये कि मनीष सिसोदिया की गैर-मौजूदगी में बीजेपी ने यहां अपनी पकड़ और मजबूत किया है। दूसरा ये कि खुद मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी लोगों में यहां अविश्वास पैदा हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक दावा है कि आम आदमी पार्टी ने एक आंतरिक सर्वे भी कराया, जिसका रिजल्ट पड़पड़गंज विधानसभा क्षेत्र में मनीष सिसोदिया के लिए अच्छा नहीं था। फिलहाल मनीष सिसोदिया को जंगपुरी सीट मिली है, जहां से आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार चुनाव जीतते रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने प्रवीण कुमार को जनकपुरी से इस बार उम्मीदवार बनाया है।

पड़पड़गंज में पिछले 2 बार के चुनाव नतीजे

2020 विधानसभा चुनाव: मनीष सिसोदिया 3207 वोट से जीते। AAP नेता के पक्ष में 70163 वोट पड़े, जबकि उन्हें टक्कर देने वाले रविंद्र सिंह नेगी को 66956 हासिल हुए।
2015 विधानसभा चुनाव: मनीष सिसोदिया को 28,761 वोट से जीत मिली। सिसोदिया को कुल 75477 वोट मिले। 46716 पाकर बीजेपी के विनोद कुमार बिन्नी दूसरे नंबर पर रहे।

सिसोदिया की सीट बदलने पर BJP का वार

मनीष सिसोदिया की सीट बदलने पर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवी कहते हैं कि मनीष सिसोदिया भाग गए हैं। मनीष सिसोदिया ने काम नहीं किया है इसलिए भागना पड़ा रहा है। डर ने मनीष सिसोदिया को आज भगोड़ा बना दिया। उन्होंने कहा कि सीट बदलने से चेहरा नहीं बदल जाएगा। दिल्ली को लूटने ठगने का जवाब देना पड़ेगा।

हर्ष मल्होत्रा कहते हैं- 'मनीष सिसोदिया को अपनी सीट बदलनी पड़ रही है। सीवर ठीक नहीं हुआ। पानी साफ नहीं मिल रहा है। केजरीवाल दिल्ली की जनता को बताएं कि क्या काम किया? कोई नया स्कूल नहीं बना है, कोई नया हास्पिटल नहीं, इसलिए उल्टी बात करते हैं कि वोट कटवा रहे हैं।' उन्होंने यहां तक कहा कि आने वाले समय में हो सकता है कि केजरीवाल नई दिल्ली छोड़ दें, आतिशी कालकाजी को छोड़ दें।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की, 20 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान… जानिए किसे कहां से टिकट मिला

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 9 December 2024 at 14:42 IST