अपडेटेड 14 January 2025 at 09:39 IST
प्रवेश वर्मा पर रोजगार शिविर और पैसे बांटने का आरोप, EC अधिकारी बोले पुलिस करेगी जांच
EC ने अलग-अलग रिपोर्ट में कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जांच के लिए गठित उड़न दस्तों को कोई शिविर या पर्चे नहीं मिले, जैसा कि आप ने आरोप लगाए हैं।
नयी दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) ने आम आदमी पार्टी (आप) और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर लगाये गए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए मामले को पुलिस को भेज दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि आप के कानूनी प्रकोष्ठ और केजरीवाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों में ‘हर घर नौकरी’ अभियान के तहत लोगों का पंजीकरण करने वास्ते रोजगार शिविर लगाने और भाजपा व वर्मा द्वारा 1100 रुपये बांटे जाने का आरोप लगाया है।
निर्वाचन अधिकारियों ने अलग-अलग रिपोर्ट में कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जांच के लिए गठित उड़न दस्तों को कोई शिविर या पर्चे नहीं मिले, जैसा कि आप ने आरोप लगाया है।
नयी दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को सौंपी गई कार्रवाई रिपोर्ट में कहा है कि पुलिस अधिकारियों को रोजगार शिविर लगाने और 1100 रुपये बांटने के आरोपों की जांच करने और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार कार्रवाई करने को कहा गया है।
इसमें यह भी कहा गया कि 15 जनवरी को रोजगार शिविर आयोजित करने के विरुद्ध निवारक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। केजरीवाल, वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 14 January 2025 at 09:39 IST