अपडेटेड 5 February 2025 at 08:19 IST

झूठे वादों, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ...PM मोदी, अमित शाह और नड्डा ने की दिल्ली के वोटरों से खास अपील

Delhi Election voting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के वोटर्स से खास अपील की

Follow :  
×

Share


पीएम मोदी, अमित शाह ने दिल्ली वोटर्स से की ये अपील | Image: BJP/X

Delhi Election 2025 Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग शुरू हो चुकी है। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पात्र मतदाता आज एक ही चरण में मतदान कर रहे हैं। देश की राजधानी में 1.56 करोड़ मतदाता 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के वोटर्स से खास अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने X हैंडल पर लिखा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान।''

अमित शाह ने 'आप' पर बोला हमला हमला

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की जनता से अपील करने के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा, ''दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें। आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो। आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है।''

जेपी नड्डा ने क्या कहा?

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश की राजधानी के मतदाताओं से अपील करते हुए लिखा कि “पहले मतदान-फिर जलपान”। आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर रहे समस्त मतदाता भाई-बहनों और विशेषकर पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे युवा साथियों से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सशक्त, समृद्ध व 'विकसित दिल्ली' बनाने में अपना योगदान दें। आपका प्रत्येक वोट लोकतंत्र का सशक्तिकरण करने के साथ भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण से मुक्त सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रदूषणमुक्त और समावेशी विकासपूर्ण दिल्ली बनाने के लिए आपकी भागेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

दिल्ली की 70 सीटों पर वोटिंग शुरू

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पात्र मतदाता आज एक ही चरण में मतदान कर रहे हैं; 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी में भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

699 उम्मीदवारों के किस्मत का होगा फैसला

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का आज फैसला करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Delhi Election: मतदान से पहले रातभर घमासान! आतिशी के स्टाफ से मिला कैश... केजरीवाल पर FIR दर्ज, BJP-AAP आमने सामने



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 February 2025 at 08:19 IST