अपडेटेड 30 January 2025 at 17:17 IST
दिल्ली में घूम रहे पंजाब से आए AAP के समर्थक, राजधानी की सुरक्षा को खतरा: प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शहर की सुरक्षा को खतरा पैदा होने की आशंका जताई है।
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नयी दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) के हजारों समर्थक राष्ट्रीय राजधानी में दाखिल हुए हैं और राज्य सरकार के स्टीकरों वाले वाहन इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शहर की सुरक्षा को खतरा पैदा होने की आशंका जताई है।
भाजपा नेता ने पंजाब भवन के सामने बुधवार को एक वाहन जब्त होने का हवाला देते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली पुलिस को इन वाहनों की जांच करके उनमें बैठे लोगों के ठिकानों का पता लगाना चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगले कुछ दिन तक दिल्ली की सुरक्षा को खतरा रहेगा।” वर्मा ने कहा, “वह एक निजी वाहन था, जिसपर पंजाब सरकार का स्टीकर लगा हुआ था। वाहन में से शराब, चुनाव सामग्री और आठ लाख रुपये की नकदी मिली।”
वर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर पकड़े जाने के बाद झूठ बोलने के आरोप लगाया है तो वहीं आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में ऐसा कोई वाहन होने की बात से इनकार किया है। उन्होंने भाजपा पर उनकी पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाया है। वर्मा ने कहा, “पंजाब से आप के हजारों लोग अलग-अलग जगहों से घुस आए हैं। वे पार्टी के लिये प्रचार नहीं करते, हालांकि पंजाब सरकार का स्टीकर लगे वाहन इस्तेमाल करते हैं।” उन्होंने कहा कि आप और अरविंद केजरीवाल घबराए हुए हैं क्योंकि वे चुनाव हार रहे हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 17:17 IST