अपडेटेड 30 January 2025 at 17:11 IST
दिल्ली चुनाव: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 860 से अधिक मामले दर्ज किये गये
राष्ट्रीय राजधानी में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के 860 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
Delhi Assembly Elections: राष्ट्रीय राजधानी में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के 860 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये मामले आदर्श आचार संहिता लागू होने की तिथि सात जनवरी से लेकर 29 जनवरी के बीच दर्ज किये गये। दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।
एक बयान के अनुसार, इस अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत कुल 27,551 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चुनाव से पहले पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और हथियारों, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी समेत अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की है। बयान के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने एमसीसी के कथित उल्लंघन के 863 मामले दर्ज किए हैं और 415 अवैध आग्नेयास्त्र और 473 कारतूस जब्त किए हैं। शस्त्र अधिनियम के तहत 426 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने अब तक 96,957 लीटर शराब जब्त की
पुलिस ने अब तक 96,957 लीटर शराब जब्त की है और 1,147 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 72.8 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 165.876 किलोग्राम मादक पदार्थ और 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त किए हैं और 156 लोगों को गिरफ्तार किया है। बयान के अनुसार, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 9.67 करोड़ रुपये की नकदी और 37.39 किलोग्राम चांदी भी जब्त की है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 17:11 IST