अपडेटेड 9 January 2025 at 19:48 IST
Delhi Elections: दिल्ली CM आतिशी ने खटखटाया EC का दरवाजा, प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात; प्रवेश वर्मा के घर रेड करने की मांग
Delhi Elections: चुनाव से पहले सीएम आतिशी, सीएम मान और संजय सिंह के डेलिगेशन ने EC से मुलाकात की। AAP ने प्रवेश वर्मा के घर रेड करने की मांग की।
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब आते ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और जनता में मुफ्त रेवड़ी बांटने के ऐलान का सिलसिला शुरू हो गया है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। आप के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि प्रवेश वर्मा के घर पर रेड डाली जाए।
आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग से मुलाकात करने के लिए गए इस प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, और संजय सिंह शामिल थे। चुानव आयोग का धन्यवाद करते हुए आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "वो शॉर्ट नोटिस पर हमसे मिलने के लिए तैयार हो गए, इसके लिए शुक्रिया। नई दिल्ली विधानसभा के अंदर 15 दिसंबर के बाद से 7 जनवरी तक 22 दिन में साढ़े पांच हजार वोट कटने के लिए आ गए हैं। नई दिल्ली विधानसभा में टोटल वोट एक लाख हैं। ये वोट काटने के लिए आई एप्लीकेशन गड़बड़ है। हमारे नाम से सबने फर्जी एप्लीकेशन दी है।"
ये चुनाव नहीं, तमाशा है: अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बड़े स्तर पर फ्रॉड चल रहा है। एक लाख की विधानसभा में 13 हजार नए वोट बनने की एप्लीकेशन आ गई। जाहिर है यूपी और आसपास के इलाके से लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं। साढ़े 18 प्रतिशत वोट किसी विधानसभा के इधर से उधर कर दिए जाएंगे तो चुनाव नहीं, तमाशा है।"
केजरीवाल का प्रवेश वर्मा पर बड़ा आरोप
आप प्रमुख ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा, "नई दिल्ली विधानसभा के अंदर प्रवेश वर्मा खुले आम जॉब कैंप लगा रहे हैं, खुले आम पैसे दे रहे हैं, खुलेआम हेल्थ कैंप में चश्में बांटे जा रहे हैं। प्रवेश वर्मा के घर पर रेड मारी जानी चाहिए, ताकि पता चले उसके घर में कितना पैसा है। वो खुले आम कह रहा है पैसे बाटूंगा, जॉब कार्ड दूंगा, कहता है पता है मेरा बाप कौन है। चुनाव आयोग ने हमें इसपर सख्त कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है। हमें उम्मीद है चुनाव आयोग सख्त एक्शन लेगा।"
मीडिया से बातचीत के दौरान आप नेता केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली सरकार की OBC लिस्ट में जाट समाज का नाम आता है लेकिन केंद्र सरकार की लिस्ट में दिल्ली का जाट समाज नहीं आता है... ये हमारे दिल्ली के जाट भाई-बहनों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है... पिछले 10 सालों में 4 बार इन्होंने दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण देने का केवल वादा किया है... दिल्ली में दिल्ली के जाटों को आरक्षण नहीं मिलता मगर बाहर वालों को मिलता है...”
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 9 January 2025 at 19:48 IST