अपडेटेड 18 January 2025 at 22:13 IST

BREAKING: AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन ने खटखटाया SC का दरवाजा, दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए मांगी अंतरिम जमानत

Delhi Elections: AIMIM उम्मीदवार और दिल्ली दंगों में आरोपी ताहिर हुसैन ने दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत की अर्जी दाखिल क

Follow :  
×

Share


AIMIM candidate Tahir Hussain knocked on SC door interim bail | Image: ANI

अखिलेश राय

Delhi Elections: AIMIM उम्मीदवार और दिल्ली दंगों में आरोपी ताहिर हुसैन ने दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत की अर्जी दाखिल की है। ताहिर हुसैन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार 20 जनवरी को करेगा सुनवाई। ताहिर हुसैन ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत की मांग ठुकराते हुए कहा था कि ताहिर पर दिल्ली दंगों की साजिशकर्ता होने का आरोप है, जिसमें 59 लोगों की जान गई। कोर्ट इस तथ्य को नजरंदाज नहीं कर सकता। सिर्फ पूर्व पार्षद होने के चलते वो अंतरिम जमानत का हकदार नहीं हो जाता है।

हाईकोर्ट में दिल्ली पुलिस ने ताहिर की अंतरिम जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा था कि ताहिर हुसैन समाज के लिए खतरा है। दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में ये भी दलील दी थी कि चुनाव लड़ना मौलिक अधिकार नहीं है और ताहिर हुसैन के खिलाफ काफी गंभीर आरोप है। उसके खिलाफ IB अधिकारी की जघन्य हत्या का भी आरोप है। अगर अंतरिम जमानत दी गई तो गवाहों को प्रभावित किया जा सकता है।

AIMIM ने ताहिर हुसैन को बनाया उम्मीदवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने 2020 दिल्ली दंगों के आरोपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को प्रत्याशी बनाया है। AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है।

ताहिर हुसैन पर आरोप

2020 दिल्ली दंगों का आरोपी ताहिर हुसैन अभी भी जेल में बंद है। कोर्ट ने एक मामले में उसे मई में ही जमानत दे दी थी। इसके बाद भी ताहिर सलाखों के पीछे ही है, क्योंकि उस पर कई मामले चल रहे हैं। पुलिस की चार्जशीट में ताहिर हुसैन को दंगों का मास्टरमाइंड बताया गया था। दंगों में नाम आने के बाद AAP ने उसे पार्टी से निकाल दिया था।

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के आगे बढ़ने से भाजपा मजबूत होगी: अजय माकन

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 22:13 IST