अपडेटेड 14 January 2024 at 11:23 IST
सपा से चल रही है सीट शेयरिंग पर बात, कांग्रेस बोली- BSP है बीजेपी के खिलाफ तो I-N-D-I-A में शामिल हो
Loksabha Eleciton News: विपक्षी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची चल रही है। आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दूसरी मीटिंग होनी है।
- Listen to this article
12 January 2024 at 19:41 IST
सीट शेयरिंग को लेकर AAP-कांग्रेस की बैठक
AAP सांसद राघव चड्ढा कांग्रेस नेता, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी कांग्रेस नेता और कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति के संयोजक मुकुल वासनिक के आवास पर पहुंचे।
12 January 2024 at 14:30 IST
कांग्रेस हर चीज का बहिष्कार करती है- बीजेपी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकराने पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "कांग्रेस एक ऐसी पार्टी के रूप में विकसित हो गई है जो जी20 से लेकर नई संसद तक हर चीज का बहिष्कार करती है। यह पार्टी अगले चुनाव के बाद जनता का सामना करने के लिए संघर्ष करेगी।''
Advertisement
12 January 2024 at 13:29 IST
"धर्म को राजनीति के साथ मिलाने की अनुमति नहीं"- वीडी सतीसन
केरल के विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर कहा, “कांग्रेस ने अयोध्या मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है। संघ परिवार और बीजेपी द्वारा मामले का राजनीतिकरण करने के कारण ही यह फैसला लिया गया है, हम धर्म को राजनीति के साथ मिलाने की अनुमति नहीं देते हैं।”
12 January 2024 at 12:47 IST
नासिक में बोले अनुराग ठाकुर- देश नहीं बचा तो जाति का क्या करोगे?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नासिक में एक जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "दिया नहीं बचेगा तो बाती का क्या करेंगे..देश नहीं बचा तो बाती का क्या करेंगे?"
Advertisement
12 January 2024 at 12:45 IST
Jharkhand: शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगे
झारखंड से बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मांग की है कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के मौके पर राज्य में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाए।
12 January 2024 at 11:18 IST
बसपा बीजेपी के खिलाफ है तो I-N-D-I-A में शामिल हो- कांग्रेस
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि हमने समाजवादी पार्टी के साथ दो बैठकें की हैं। हम सीटों पर चर्चा कर रहे हैं। जब बीएसपी की बात आती है, तो हमने उन सभी को (गठबंधन में) शामिल होने के लिए कहा है जो सच में बीजेपी का विरोध करते हैं। अगर बसपा भाजपा का विरोध करती है तो उसे भारत गठबंधन में शामिल होना चाहिए।''
12 January 2024 at 11:12 IST
महाराष्ट्र में पीएम मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में रोड शो किया। इस दौरान वो श्री कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।
12 January 2024 at 08:27 IST
बिहार में आरजेडी-जदयू आमने-सामने
एक तरफ विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाने में लगे हैं लेकिन बिहार में आरजेडी-जदयू आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (ChandraShekhar) अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने भगवान राम (Lord Ram) पर टिप्पणी की। जिसको लेकर आरजेडी और जदयू में ही रार तेज हो गई है। दरअसल अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज चल रही हैं। इस बीच चंद्रशेखर ने कहा कि भगवान को लाने की कुव्वत (हिम्मत) किसी में नहीं, लाने का नाटक हो सकता है। इस पर जदयू विधायक संजीव सिंह (JDU MLA Sanjiv Singh) ने कहा कि वो मानसिक रोगी हैं।
12 January 2024 at 07:10 IST
बीजेपी का ममता बनर्जी से सवाल
वन नेशन वन इलेक्शन पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'इसको लेकर बहस जारी है और सभी दल इस पर अपनी राय देंगे, आखिरकार सरकार इस पर सभी से और चुनाव आयोग से चर्चा करेगी, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।' ममता बनर्जी हमें बताएं कि आखिर वो इसे क्यों नहीं चाहतीं? मुझे लगता है कि अगर एक राष्ट्र, एक चुनाव लागू हो गया तो लोगों का पैसा बचेगा।
12 January 2024 at 06:59 IST
सीट बंटवारे में 2019 का फॉर्मूला?
विपक्षी गठंबधन में सीट बंटवारे में 2019 का फॉर्मूला रखे जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक 2019 में जिस जगह जिस सीट पर जो दल पहले या दूसरे नंबर पर रहा था, वह सीट उसके खाते में जााएगी। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुआ है।
12 January 2024 at 06:44 IST
आप-कांग्रेस की दूसरी बैठक आज
Loksabha 2024: विपक्षी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची चल रही है। आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दूसरी मीटिंग होनी है। इस मीटिंग में पंजाब, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा में विपक्षी गठबंधन की क्या तस्वीर रहेगी, इसको लेकर चर्चा होगी। इससे पहले 8 जनवरी को दोनों दलों के बीच मीटिंग हुई थी लेकिन उस दौरान सीट शेयरिंग पर कोई हल नहीं निकल सका था।
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 12 January 2024 at 06:56 IST