अपडेटेड 15 October 2024 at 20:56 IST

सीईसी ने बाबा सिद्दीकी हत्या से जुड़े सवाल पर कहा: हिंसा को लेकर कड़ा रुख अपनाएंगे

सिद्दीकी की हत्या के बाद सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर सीईसी ने कहा कि पुलिस को स्पष्ट निर्देश होगा कि किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होनी चाहिए

Follow :  
×

Share


CEC Rajiv Kumar | Image: Video Grab

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddiqui murder) की पृष्ठभूमि में मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में आचार संहिता लागू होने के साथ ही चुनाव आयोग राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए कड़ा रुख अपनाएगा।

सिद्दीकी की हत्या के बाद सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर सीईसी ने कहा कि पुलिस को स्पष्ट निर्देश होगा कि किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव आचार संहिता के लागू होने के बाद हम पुलिस अधिकारियों को यह बिल्कुल स्पष्ट कर देंगे कि आप जिस किसी भी प्रकार की हिंसा और जिस राजनीतिक निहितार्थ वाली प्रकृति के अपराध का उल्लेख कर रहे हैं, यह बिल्कुल वर्जित होगा।’’

कुमार का कहना था, ‘‘अब तक हमारी कोई भूमिका नहीं थी। जैसे ही आचार संहिता लागू होगी, हम इस पर सख्त दृष्टिकोण रखेंगे। हम सभी को निर्देश देंगे कि किसी भी प्रकार की हिंसा या अपराध, विशेष रूप से किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के खिलाफ नहीं होना चाहिए।’’

सीईसी ने कहा, ‘‘हमने सुनिश्चित किया कि हरियाणा, जम्मू-कश्मीर... एक के बाद एक राज्यों में ऐसा न हो।’’

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी (66) की मुंबई के बांद्रा इलाके में शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

इसे भी पढ़ें: 'हिरण मर जाए तो...' लॉरेंस के टारगेट पर सलमान, विवेक का VIDEO वायरल

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 15 October 2024 at 20:56 IST