अपडेटेड 4 June 2024 at 19:21 IST

ओम बिड़ला ने राजस्थान की कोटा सीट से मारी जीत की हैट्रिक, जानिए मिले कितने वोट

कोटा से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिड़ला जीत गए हैं।

Follow :  
×

Share


ओम बिड़ला और प्रह्लाद गुंजल | Image: republic

Rajasthan Breaking Kota News:  कोटा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता ओम बिड़ला को जीत का प्रमाण पत्र मिला। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजल को 41,773 वोटों से मात दी। कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर बीजेपी के ओम बिड़ला 41 हजार सात सौ 73 वोट से जीत गए हैं। 

इसके बाद ओम बिड़ला ने विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस में ओम बिड़ला के साथ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहे। तीनों जीप में सवार होकर समर्थकों का अभिवादन करते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि- मतदाताओं ने मुझ पर विश्वास जताया। मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा। भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए बिड़ला के पुराने साथी प्रह्लाद गुंजल से पहले 6 राउंड में लीड 2 हजार आ गई थी,सातवें राउंड में वापस 14 हजार के आसपास आई। सभी विधानसभा सीट के कुल मिलाकर 156 राउंड है।

रुझानों में बन रही एनडीए सरकार

लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर काउंटिंग अब भी जारी है। रुझानों में भाजपा बहुमत से भले दूर है लेकिन सरकार एनडीए की ही बनती दिख रही है। बीजेपी को 32 से ज्यादा सीटों का नुकसान दिख रहा है। 2019 में पार्टी को 303 सीटें मिली थीं और इस बार 400 पार का नारा था।  

ये भी पढ़ें- जालोर से गहलोत के बेटे वैभव ने मान ली हार, कांग्रेसी लुंबाराम चौधरी बोले-उम्मीद है सिरोही की जनता..
 

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 4 June 2024 at 17:40 IST