अपडेटेड 15 January 2026 at 08:26 IST
BMC Election: बीएमसी चुनाव के लिए 29 निगमों में भारी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी, RSS प्रमुख मोहन भागवत से लेकर अक्षय कुमार तक ने किया मतदान
महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के लिए भारी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कई प्रमुख हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। RSS प्रमुख मोहन भागवत, अक्षय कुमार सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे।
महाराष्ट्र में तीन साल के लंबे अंतराल के बाद आज, 15 दिसंबर को 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। मुंबई समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए भारी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू हो गया जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा। आम से लेकर खास लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। RSS प्रमुख मोहन भागवत और अभिनेता अक्षय कुमार सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान दोनों ने जनता से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की।
महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के लिए भारी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। यह मतदान 893 वार्डों के 2 हजार 869 सीटों के लिए हो रहे हैं, जिनमें 15 हजार 908 प्रत्याशी मैदान में हैं। 39 हजार 92 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं, इनमें से 3 हजार 196 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। लगभग 3.48 करोड़ मतदाता 15,908 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। इस बड़े चुनावी महासमर का मुख्य केंद्र मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) बना हुआ है, जिसे देश का सबसे अमीर नगर निकाय कहा जाता है।
सही उम्मीदवार को वोट देना हमारा कर्तव्य-मोहन भागवत
मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कई प्रमुख हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सुबह मतदान किया और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की। मोहन भागवत ने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार चुनने के लिए वोटिंग जरूरी है, और इसलिए यह हर नागरिक का कर्तव्य है। संतुलित सोच और लोगों की भलाई को ध्यान में रखते हुए, सही उम्मीदवार को वोट देना हमारा कर्तव्य है। यह दिन का पहला कर्तव्य है, और इसीलिए मैं सबसे पहले लाइन में लगकर वोट डालने आया हूं।
हमें आज डायलॉगबाजी नहीं, वोट करना चाहिए- अक्षय कुमार
अभिनेता अक्षय कुमार ने नगर निगम चुनाव 2026 पर कहा, 'आज BMC का चुनाव है। मुंबईकर होने के नाते, आज रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में है। मैं सभी लोगों से कहूंगा कि वोट जरूर करें ताकि हम मतदान करके सही व्यक्ति को चुन सकें। बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपना वोट मताधिकार का प्रयोग करें। अगर हमें मुंबई का असली हीरो बनना है, तो हमें डायलॉगबाजी नहीं करनी चाहिए, बल्कि बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए।'
16 जनवरी को आएंगे नतीजे
बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 जनवरी को मतदान वाले सभी क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग ले सकें। वोटों की गिनती कल,16 जनवरी को होगी और नतीजे उसी दिन घोषित होने की उम्मीद है। यह चुनाव महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि बीएमसी का बजट और फैसले मुंबई की विकास योजनाओं, बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को सीधे प्रभावित करता हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 January 2026 at 08:21 IST